सुशील कुमार, लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी और गुरुवार की रात हुए ब्लैक आउट के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जम्मू की यात्रा पर ब्रेक लग गया है। आलम यह है कि एक-दो दिन बाद ही ट्रेनों में वेटिंग महज आठ से दस बची है। जबकि सामान्य हालात में अक्सर रिग्रेट मिलता था। चारबाग रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर ही अब तक 550 से ज्यादा टिकट कैंसल हो चुके हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन और अन्य स्टेशनों से बुक हुए जम्मू की ट्रेनों के 1300 से ज्यादा टिकट कैंसल हो चुके हैं। यहां तक की समर स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं।लखनऊ से होकर हर शुक्रवार को जम्मू जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04609 में 498 सीटें खाली हैं। 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस में 20 मई तक स्लीपर की वेटिंग 40 से भी नीचे है। हालांकि जून में रिग्रेट है। भारत-पाक तनाव के पहले इन ट्रेनों में करीब एक महीने से लंबी वेटिंग चल रही थी। वहीं, टिकट कैंसिलेशन से वेटिंग तेजी से नीचे आती जा रही हैं। 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14611 गाजीपुर सिटी-कटड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी यही हाल है। हिमाचल-पंजाब से भी दूरीजम्मू जाने वाली सभी ट्रेनें पंजाब के पठानकोट और चक्की बैंक रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं। हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन जाने वाली सैलानी इन्हीं स्टेशनों पर उतर कर सड़क मार्ग से जाते हैं। भारत-पाक में तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन जाने वाले टिकट तो रद्द करवा ही रहे हैं हिमाचल से भी दूरी बनाने लगे हैं। यही कारण है कि जम्मू जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग घटने के साथ ही समर स्पेशल में भी सीटें खाली हैं। पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग घटी है। व्यापारिक कार्यों से लुधियाना, जालंधर जाने वालों की संख्या मई और जून में खासी होती है। ऐसे में पंजाब जाने वाली दुर्गियाना, गंगा-सतलुज, जलियांवाला, शहीद एस्सप्रेस सहित हावड़ा-अमृतसर मेल में टिकटों की वेटिंग लिस्ट लंबी होती थी। गंगा-सतलुज में वेटिंग 13-14, जलियांवाला में वेटिंग 4 से 10, अमृतसर मेल में 9 से 12, सरयु-यमुना एक्सप्रेस में 7 से 9, दुर्गियाना एक्सप्रेस में 2 से 17 वेटिंग दिखा रहा है। इन ट्रेनों में वेटिंग कंफर्म होने की संभावना 70 से 80 फीसदी है।
You may also like
क्या आपके भी हाथ पैर काँपते हैं? तो भूलकर भी इसे न करें इग्नोर‹ ˠ
राजस्थान के इस जिले में आगले आदेश तक पूर्ण ब्लैकआउट के निर्देश! नाल में पुलिस ने बंद कराए बाजार, माँगा लोगों का सहयोग
Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या होना चाहिए हर भारतवासी का लक्ष्य, पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया
टूट जाएगा महान Jhulan Goswami का महारिकॉर्ड, Deepti Sharma श्रीलंका के खिलाफ Final में धमाल मचाकर रचेंगी इतिहास
नसों में थक्का बनकर जमने लगा है खून? ये इशारे देने लगे शरीर तो तुरंत अस्पताल भागें‹ ˠ