समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी समस्तीपुर पहुंचे थे। 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर नगर निगम पार्षद आपस में उलझ गए। बताया गया कि कुछ कार्यकर्ता कुर्सी पर पहले से ही आकर बैठ गए। नगर निगम पार्षद को कुर्सी नहीं मिला तो मंत्री जी के सामने ही हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया। नगर निगम पार्षद को कुर्सी उपलब्ध कराई गई। इस बैठक में रोसड़ा के विधायक और भाजपा के जिलाध्यक्ष नीलम साहनी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। वीडियो में नगर निगम पार्षद कुर्सी को लेकर जमकर हंगामा करते दिख रहे हैं। किसी ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट: सुमन नारायण मिश्रा
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना