अगली ख़बर
Newszop

पैसा नहीं इस चीज से कम होगी गरीबी, एलन मस्क ने दी अजब-गजब दलील, क्या यकीन कर पाएंगे आप?

Send Push
हाल ही में टेस्ला की तीसरी तिमाही की अर्निंग कॉल हुई। इसमें कंपनी के सीईओ Elon Musk ने अपने ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड (Optimus humanoid) रोबोट के बारे में बात की। उन्होंने रोबोट के बारे में बता करते हुए कहा कि यह रोबोट भविष्य में गरीबी खत्म करने में मदद कर सकता है और टिकाऊ हो सकता है। बता दें कि अभी तक इसका पॉपकॉर्न परोसने वाला एक छोटा सा डेमो ही दुनिया को दिखाया गया है। हालांकि, मस्क ने यह साफ कर दिया कि ऑप्टिमस टेक की दुनिया में अगली बड़ी छलांग है। रोबोट और AI को भविष्य कहना कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। इससे समझ आता है कि मस्क का लक्ष्य अब सिर्फ क्लीन एनर्जी या सेल्फ-ड्राइविंग कारों तक सीमित नहीं है। वे रोबोटिक्स के जरिए एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जहां हर किसी को बेहतरीन मेडिकल सुविधा मिले। आइये, इस रोबट के बारे में डिटेल में जानते हैं।



अगले साल आएगा रोबोट का तीसरा वर्जन एलन मस्क ने घोषणा की कि ऑप्टिमस का वर्जन 3 अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में आएगा और कंपनी हर साल दस लाख यूनिट बनाने का लक्ष्य रख रही है। मस्क ने उदाहरण देते हुए यह भी कहा है कि ऑप्टिमस एक जबरदस्त सर्जन होगा और सोचिए अगर हर किसी को एक अच्छा सर्जन मिल जाए तो कितना अलग और अच्छी सुविधा होगी। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह रोबोट सर्जरी के लिए तैयार नहीं है। इसका मतलब है कि मस्क कहना चाहते हैं कि रोबोट न सिर्फ गरीबी हटाने में मदद करेगा बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी कमाल दिखा सकते हैं।

इतना नहीं मस्क ने यह भी कहा है कि वे ऑप्टिमस के साथ कुछ बहुत ही जबरदस्त करने वाले हैं, जो उन्हें लगता है कि अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट हो सकता है। मस्क ने कहा है कि जब तक टेस्ला पर उनका ज्यादा कंट्रोल नहीं होगा, तब तक वे रोबोट की आर्मी बनाने के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे।


बता दें कि मस्क लंबे समय से ऑटोमेशन के जरिए इंसानों को काम के बोझ से फ्री करने का विचार रखते हैं। हालांकि, अभी तक हकीकत नहीं बना है। फिलहाल, टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट के सपने अभी असेंबली लाइन पर हैं। यह देखना बाकी है कि ऑप्टिमस दुनिया का सबसे बड़ा सर्जन बनता है या सिर्फ एक टेक डेमो। अगर मस्क द्वारा बताई गई रोबोल की काबिलियत सही होती है तो यह दुनिया के विकास में एक अहम कदम होगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें