मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में शनिवार की रात एक दुखद घटना घटी। सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और केसरिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार ज्ञानती देवी की जान चली गई। यह हादसा एनएच-27 पर हुआ। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सड़क हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनमें से दो की हालत बहुत नाजुक है। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। यह दुर्घटना एनएच-27 पर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के जलवा टोला के पास हुई। लखनऊ से लौटने के दौरान हुआ हादसाजानकारी के अनुसार, जन प्रगति पार्टी के कुछ सदस्य लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वो शनिवार रात करीब 10.30 बजे मोतिहारी से निकले थे। रास्ते में उन्होंने केसरिया के नया गांव की रहने वाली ज्ञानती देवी को भी साथ ले लिया। उनकी कार जलवा टोला के पास पहुंची, तभी वह सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त गई। गैस कटर से कार को काटकर शव बाहर निकालाआसपास के लोगों ने हादसे की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने डुमरिया घाट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर नीरज कुमार के शव को बाहर निकाला। ज्ञानती देवी को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। नीरज कुमार और ज्ञानती देवी दोनों ही अपने क्षेत्र में लोकप्रिय थे। लोगों को उनके निधन से गहरा दुख हुआ है।
You may also like
बुंदेलखंड में बदलाव को लेकर बुविवि की आयी रिपोर्ट
काउंसिलिंग से दूर हुए मतभेद, नाै दंपति फिर साथ रहने को तैयार
हिसार में आंधी-तूफान का उत्पात, नहर का तटबंध टूटने से कई एकड़ में भरा पानी
राजस्थान के इस जिले में फिल्मी सितारों का मेला, इस वेब सीरीज की शूटिंग करने पहुंचे कुनाल खेमू, नेहा धूपिया और इंस्पेक्टर दया
कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल