मथुरा: इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी दल जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बिहार की जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया। शनिवार को मथुरा पहुंचे यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली जब आएगी तभी फ्री होगी न। उन्होंने कहा कि न बिजली आएगी और न बिल आएगा।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा 'पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र' का उद्घाटन किया। इस दौरान एके शर्मा मीडिया से बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि बिहार में बिजली फ्री होने की बात कही जा रही है, क्या यूपी का नंबर आएगा? इस पर एके शर्मा ने कहा कि बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न होगी फ्री। बिहार में बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी और न बिल आएगा। बिजली फ्री हो गई है। हम बिजली दे रहे हैं।
शुक्रवार को नीतीशी कुमार की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास हुआ
बता दें कि शुक्रवार को बिहार कैबिनेट ने राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से 125 यूनिट फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार इस उद्देश्य के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत के लिए 3797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी। इसके अलावा बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा 'पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र' का उद्घाटन किया। इस दौरान एके शर्मा मीडिया से बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि बिहार में बिजली फ्री होने की बात कही जा रही है, क्या यूपी का नंबर आएगा? इस पर एके शर्मा ने कहा कि बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न होगी फ्री। बिहार में बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी और न बिल आएगा। बिजली फ्री हो गई है। हम बिजली दे रहे हैं।
VIDEO | Mathura: UP Energy and Urban Development Minister AK Sharma (@aksharmaBharat) on free electricity up to 125 units in Bihar, says, "Electricity is free in Bihar but it will be free only when it will be supplied... na bijli ayegi na bill ayega... free ho gayi. Hum bijli de… pic.twitter.com/aXAsIPN0uO
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2025
शुक्रवार को नीतीशी कुमार की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास हुआ
बता दें कि शुक्रवार को बिहार कैबिनेट ने राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से 125 यूनिट फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार इस उद्देश्य के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत के लिए 3797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी। इसके अलावा बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।
You may also like
अनक्लेम्ड पीपीएफ, एनएससी, एससीएसएस खाते 3 वर्ष से अधिक समय तक निष्क्रिय रहे तो उन्हें वर्ष में दो बार फ्रीज किया जाएगा
वर्दी पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा शादीशुदा प्रेमी, राज खुला तो मच गया बवाल!
एक जिस्म, दो जान... लेकिन क्यों हुई सिर्फ़ एक बहन की शादी? वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
Polyandry Wedding Tradition: हिमाचल में लुप्त हो रही बहुपति परंपरा फिर कैसे हुई जिंदा? दो भाइयों की एक महिला संग शादी पर क्या कह रहे लोग
मजेदार जोक्स: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों