Next Story
Newszop

हॉस्टल में मारपीट पर LU स्टूडेंट्स ने किया वीसी का घेराव, आईटी चौराहे पर हंगामा

Send Push
लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को हॉस्टल के छात्रों के साथ फिर मारपीट हुई। वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच बुधवार को हुई मारपीट के बाद गुरुवार शाम आईटी चौराहे पर छात्र फिर आमने सामने आ गए। चौराहे पर लाठी डंडे और असलहों से एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। जिसमें कई छात्रों को चोटें आईं। एक छात्र के सिर फटने की भी सूचना है। घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया। छात्रों ने असलहा लहराने का भी दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया। गुस्साए छात्रों ने पहले आईटी चौराहे पर हंगामा किया और सड़क पर बैठ गए। इसके बाद वहां से निकल कर वीसी आवास का घेराव किया। मौके पर पुलिस बल तैनात रही। एलयू हॉस्टल के छात्रों से फिर हुई मारपीटछात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम एलयू के सुभाष और हबीबुल्ला हॉस्टल के कुछ छात्र आईटी चौराहे पर निकले थे। वहां पहले से ही बाहरी लोग घात लगाए बैठे थे। उन्होंने छात्रों के साथ मारपीट की। इसमें हॉस्टल के छात्रों को गंभीर चोटें भी आईं। घटना के बाद हॉस्टल के दूसरे छात्रों ने आक्रोशित होकर आईटी चौराहे पर जाम लगा दिया। सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की सुस्ती के खिलाफ छात्रों ने आधे घंटे चौराहे पर हंगामा किया। इसके बाद छात्र कुलपति आवास का घेराव ्रपहुंच गए। प्रॉक्टर प्रो राकेश द्विवेदी और अडिशनल प्रॉक्टर ओपी शुक्ला की अगुवाई में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। करीब डेढ़ घंटे आवास के बाहर बवाल करने के बाद पुलिस से कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर छात्रों का प्रदर्शन खत्म हुआ।
Loving Newspoint? Download the app now