न्यूयॉर्क: यहां की क्वींस काउंटी की एक महिला मर्लिन रोक को एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के मामले में साढ़े सात साल की जेल हुई है। वह एल सल्वाडोर से आई एक 14 साल की लड़की से बिना पैसे दिए काम भी करवाती रही। क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ने यह जानकारी दी है। मर्लिन रोक ने मई में एक बच्ची की यौन तस्करी, जबरन यौन तस्करी, श्रम तस्करी और बच्चे को खतरे में डालने के आरोप स्वीकार किए थे।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने बताया है कि, अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, पीड़ित लड़की सितंबर 2022 में एल सल्वाडोर से रोक के रॉकअवे पार्क में स्थित घर में रहने आई थी। इसके चार महीने बाद मर्लिन रोक ने 14 साल की लड़की को नए साल की पूर्व संध्या पर एक 49 साल के आदमी के साथ 600 डॉलर में यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। अभियोजकों ने कहा कि रोक ने न केवल उससे वेश्यावृत्ति करवाई, बल्कि उससे बगैर पैसे दिए अपने बच्चों की देखभाल और एक रेस्टोरेंट में काम भी करवाया। उसने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे वापस एल सल्वाडोर भेज देगी।
महिला ने किया घृणित अपराध
क्वींस की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ ने एक बयान में कहा, "इस आरोपी महिला ने एक बच्ची का फायदा उठाया और 14 साल की लड़की को अपने आर्थिक लाभ के लिए वेश्यावृत्ति करने और एक रेस्टोरेंट में काम करने के लिए मजबूर किया।" उन्होंने कहा, "मैं उस बहादुर किशोरी को धन्यवाद देती हूं, जो आगे आई और हमें इस मामले को बनाने और न्याय दिलाने के लिए जानकारी दी। बच्चों की तस्करी और उन्हें जबरन यौन संबंध और श्रम शोषण के माध्यम से उनकी गरिमा से वंचित करना विशेष रूप से घृणित है।"
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, रोक अक्सर किशोरी को को स्कूल नहीं जाने देती थी ताकि वह उससे काम करवा सके। रोक ने किशोरी को अपने पड़ोसी जीसस जुआरेज-रेयास के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जुआरेज-रेयास ने तीसरे दर्जे के बलात्कार और वेश्यावृत्ति के लिए किसी व्यक्ति को संरक्षण देने का अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे और रोक दोनों को यौन अपराधी के रूप में पंजीकरण कराकर सरकार को बताना होगा कि वे कहां रहते हैं और उन्होंने क्या किया है। जुआरेज-रेयास को जल्द ही सजा सुनाए जाने की उम्मीद है।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने बताया है कि, अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, पीड़ित लड़की सितंबर 2022 में एल सल्वाडोर से रोक के रॉकअवे पार्क में स्थित घर में रहने आई थी। इसके चार महीने बाद मर्लिन रोक ने 14 साल की लड़की को नए साल की पूर्व संध्या पर एक 49 साल के आदमी के साथ 600 डॉलर में यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। अभियोजकों ने कहा कि रोक ने न केवल उससे वेश्यावृत्ति करवाई, बल्कि उससे बगैर पैसे दिए अपने बच्चों की देखभाल और एक रेस्टोरेंट में काम भी करवाया। उसने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे वापस एल सल्वाडोर भेज देगी।
महिला ने किया घृणित अपराध
क्वींस की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ ने एक बयान में कहा, "इस आरोपी महिला ने एक बच्ची का फायदा उठाया और 14 साल की लड़की को अपने आर्थिक लाभ के लिए वेश्यावृत्ति करने और एक रेस्टोरेंट में काम करने के लिए मजबूर किया।" उन्होंने कहा, "मैं उस बहादुर किशोरी को धन्यवाद देती हूं, जो आगे आई और हमें इस मामले को बनाने और न्याय दिलाने के लिए जानकारी दी। बच्चों की तस्करी और उन्हें जबरन यौन संबंध और श्रम शोषण के माध्यम से उनकी गरिमा से वंचित करना विशेष रूप से घृणित है।"
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, रोक अक्सर किशोरी को को स्कूल नहीं जाने देती थी ताकि वह उससे काम करवा सके। रोक ने किशोरी को अपने पड़ोसी जीसस जुआरेज-रेयास के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जुआरेज-रेयास ने तीसरे दर्जे के बलात्कार और वेश्यावृत्ति के लिए किसी व्यक्ति को संरक्षण देने का अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे और रोक दोनों को यौन अपराधी के रूप में पंजीकरण कराकर सरकार को बताना होगा कि वे कहां रहते हैं और उन्होंने क्या किया है। जुआरेज-रेयास को जल्द ही सजा सुनाए जाने की उम्मीद है।
You may also like
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना, जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फलˏ
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होशˏ
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैंˏ
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!!ˏ
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वारˏ