Next Story
Newszop

नोएडा के होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत में BBA की छात्रा अरेस्ट, डेटिंग ऐप पर हुई थी दोनों की मुलाकात

Send Push
नोएडा: सेक्टर-27 के होटल में संदिग्ध हालत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी महिला मित्र और बीबीए छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार वालों ने छात्रा और एक शख्स पर बेटे को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि वह परेशान हो गया था। इसी वजह से 10 अप्रैल को होटल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार, हाथरस के रहने वाले उमेश सिंह (38) इरम नाम की छात्रा के साथ होटल में गए थे। शाम को उनकी मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि मामले में उमेश के भाई कृषिकांत की शिकायत पर इरम और संतोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही इरम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हैंगिंग की बात सामने आई थी। अक्सर दोनों मिलने के लिए आते थे होटलजानकारी के अनुसार, उमेश और इरम की पहचान करीब 2 साल पहले एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। उमेश का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। इस वजह से दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। पुलिस को दी शिकायत में परिवार वालों का आरोप है कि इरम को दोस्ती के दौरान उमेश ने करीब 30 लाख रुपये अलग-अलग समय पर दिए थे। वह जब रुपये वापस मांगते थे तो उन्हें परेशान किया जाता था। उन्हें मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि इस बारे में किसी से बात तक नहीं कर पा रहे थे। बाद में उनका शव होटल के कमरे में मिला।मामले की जांच में सामने आया है कि इरम नोएडा के ही कॉलेज से बीबीए कर रही थी। उमेश का वर्क फ्रॉम होम होता था। वह उससे मिलने के लिए अक्सर यहां आते थे। कई बार होटल रूम से ही काम भी करते थे। पुलिस ने बताया कि संतोष, उमेश का ही दोस्त था। उस पर इरम के साथ मिलकर उमेश को परेशान करने का आरोप है।
Loving Newspoint? Download the app now