'रहना है तेरे दिल में' फिल्म को रिलीज हुए साल 2001 में रिलीज हुई थी। यानी पूरे 24 साल। इसमें आर माधवन और दीया मिर्जा लीड रोल में थे। माधवन ने मैडी का रोल निभाया था, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। और फैंस की यादें आज एक बार फिर ताजा हो गई हैं, क्योंकि एक्टर ने अपनी एक क्लीन शेव लुक में फोटो शेयर की है। इसे देखकर फैंस को मैडी की याद आ गई है। वो कह रहे हैं कि माधवन आज भी 20 के ही लगते हैं।
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की। इसमें वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनके बाल ग्रे हैं। कैप्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी है। 55 साल के एक्टर की इस फोटो पर फैंस का दिल निहाल हो गया है।
आर माधवन की नई फोटो वायरल
ये लुक देख फैंस हुए निहाल
एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम।' दूसरे ने लिखा, 'अहम अहम! अभी भी आप अपने 20s में लगते हैं।' एक और फैन लिखते हैं, 'सॉल्ट एंड पेपर एरा यहां है।' एक और फैन ने कहा, 'सर हम आपसे इतने मोहित हैं कि आपका हर लुक अच्छा लगता है।'
'आप जैसा कोई' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में देखा जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आप इसे 11 जुलाई को देख सकते हैं।
पाइपलाइन में कई फिल्में
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'धुरंधर' और तमिल मूवी Adhirshtasaali में भी नजर आएंगे।
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की। इसमें वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनके बाल ग्रे हैं। कैप्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी है। 55 साल के एक्टर की इस फोटो पर फैंस का दिल निहाल हो गया है।
आर माधवन की नई फोटो वायरल
ये लुक देख फैंस हुए निहाल
एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम।' दूसरे ने लिखा, 'अहम अहम! अभी भी आप अपने 20s में लगते हैं।' एक और फैन लिखते हैं, 'सॉल्ट एंड पेपर एरा यहां है।' एक और फैन ने कहा, 'सर हम आपसे इतने मोहित हैं कि आपका हर लुक अच्छा लगता है।'
'आप जैसा कोई' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में देखा जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आप इसे 11 जुलाई को देख सकते हैं।
पाइपलाइन में कई फिल्में
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'धुरंधर' और तमिल मूवी Adhirshtasaali में भी नजर आएंगे।
You may also like
प्रशांत किशोर पर भाजपा-जदयू का पलटवार, कहा- लोगों को भ्रमित करना ठीक नहीं
मुझे टाइपकास्ट होने का डर नहीं : कविता बनर्जी
आईसीसी ने जून महीने में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए मार्करम, रबाडा और निसांका के नाम की घोषणा की
पंजाबी की तुलना में तेलुगू फिल्म सेट पर रहती है ज्यादा गंभीरता : यामिनी मल्होत्रा
यूपी: नदियों की सफाई को लेकर अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद