Next Story
Newszop

पूर्वांचल तक पहुंचा ड्रोन का खतरा, रातभर लाठी लेकर पहरा दे रहे ग्रामीण, आखिर ये माजरा क्या है?

Send Push
अनुराग चौधरी, अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जिले के अलग अलग हिस्सों से रात्रि में आसमान में ड्रोन उड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। गांव के ऊपर उड़ते ड्रोन को देख कर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण किसी अनहोनी से अपने को बचाने के लिए रात्रि में हाथ में लाठी डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं। आसमान में उड़ता ड्रोन एक पहेली बना हुआ है।



रात्रि के समय आसमान में ड्रोन उड़ने की खबर शुक्रवार की रात को टांडा कोतवाली क्षेत्र से सामने आई। जहां ग्रामीणों ने रात्रि तकरीबन 9 बजे आसमान में ड्रोन उड़ता हुआ देखा। ऐसा बताया जा रहा है कि तकरीबन आधे घंटे की उड़ान के बाद ड्रोन आसमान की ऊंचाई पर गया और फिर लापता हो गया ।



रात्रि में गांव के ऊपर आसमान में ड्रोन उड़ने की खबर शनिवार को इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों से सामने आई। जहां करीब रात्रि आठ बजे ग्रामीणों ने दो-दो ड्रोन को उड़ते हुए देखा। इस तरीके से आसमान में ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण किसी अनहोनी से बचने के लिए अब गांव के बाहर घूम घूम कर पहरा दे रहे हैं।



युवा हों या फिर महिला या पुरुष सभी लोग बारी-बारी पहरेदारी कर रहे हैं। हाथ में लाठी डंडा और टॉर्च लेकर गांव के युवक पहरेदार बने हैं। ड्रोन कहां से आया किसने उड़ाया और उसका मकसद क्या है यह किसी को नहीं पता। ग्रामीण विनोद कुमार, श्यामलाल आदि कहना है कि ड्रोन से लोगों में दहशत है। इसीलिए पहरा दे रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now