Next Story
Newszop

गौतमबुद्ध नगर जिले में 27 महीने में करीब 4 हजार अपराधियों को मिली सजा, पुलिस की तत्परता से पीड़ितों को मिला न्याय

Send Push
मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन होने के बाद से पूरे प्रदेश में लगातार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ नजीर बनने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने हत्या, पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, दहेज हत्या, अपहरण, लूट, डकैती आदि जैसे जघन्य अपराधों में 1 जनवरी 2023 से 10 अप्रैल 2025 तक (27 महीने) कुल 3932 अपराधियों को सजा दिलाई है। इनमें से 33 अपराधियों को आजीवन कारावास, 24 अपराधियों को 20 वर्ष का कारावास और 22 अपराधियों को 10 वर्ष का कारावास हुआ है। सजा पाने वाले सभी आरोपी संगीन अपराधों में संलिप्त थे। यह जानकारी कमिश्नरेट पुलिस के मीडिया सेल की तरफ से दी गई है।ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तीनों जोन की पुलिस हत्या, लूट, रेप, पॉक्सो एक्ट, दहेज हत्या, अपहरण और डकैती जैसे जघन्य अपराधों को चिह्नित करती है और न्यायालय में प्रभावी पैरवी करती है। सभी जोन में पुलिस द्वारा विवेचना को निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाता है। ऐसे मामलों से जुड़े साक्ष्यों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जा रही है।कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इस अवधि के दौरान पॉक्सो एक्ट से संबंधित 83 मुकदमे, दुष्कर्म से संबंधित 10 मुकदमे, अपहरण से संबंधित 20 मुकदमे, हत्या से संबंधित 31 मुकदमे, डकैती से संबंधित 13 मुकदमे, लूट से संबंधित 302 मुकदमे, गिरोहबंद अधिनियम से संबंधित 65 मुकदमे, चोरी से संबंधित 1120 मुकदमे, आर्म्स एक्ट से संबंधित 766 मुकदमे और अन्य मामलों से जुड़े 1153 मुकदमे यानी कुल 3567 मुकदमे में 3932 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि यह अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। हमारी प्राथमिकता यही रहेगी कि पीड़ितों को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। अपराध करने वाले अपराधियों को उनके अपराध के मुताबिक सजा मिले। प्रभावी पुलिसिंग से न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगता है। इससे पीड़ितों में आत्मविश्वास भी बढ़ता है। अपराधियों को समय पर सजा दिलाने के लिए पुलिस ने दर्ज मुकदमे में समयबद्ध जांच पूरी कर साक्ष्यों को मजबूती से कोर्ट में प्रस्तुत किया। इससे न सिर्फ पीड़ितों को समय पर न्याय मिला। इससे समाज में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा भी बढ़ा है।
Loving Newspoint? Download the app now