मुंबई: एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 150 रुपये रखा है। अभी टाटा स्टील के एक शेयर का दाम 132.6 रुपये है। टाटा स्टील कंपनी 1907 में शुरू हुई थी। यह एक बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 158765.55 करोड़ रुपये है। यह कंपनी मेटल और फेरस सेक्टर में काम करती है। क्या बनाती है कंपनीटाटा स्टील के मुख्य प्रोडक्ट हैं- स्टील और स्टील प्रोडक्ट्स। इसके अलावा, कंपनी पावर और अन्य चीजों से भी पैसे कमाती है। यह जानकारी 31 मार्च 2024 को खत्म हुए साल के लिए है। कंपनी की वित्तीय सेहतकंपनी के फाइनेंस की बात करें, तो 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए क्वार्टर में कंपनी की कुल इनकम 53869.33 करोड़ रुपये रही। यह पिछले क्वार्टर की इनकम से 1.16% कम है। पिछले साल के इसी क्वार्टर से यह 3.01% कम है। कंपनी ने इस क्वार्टर में टैक्स चुकाने के बाद 248.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में कौनकंपनी के टॉप मैनेजमेंट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें एन. चंद्रशेखरन, भारती गुप्ता रामोला, फरीदा खंबाटा, दीपक कपूर, शेखर मांडे, नोएल नवल टाटा, टी. वी. नरेंद्रन, कौशिक चटर्जी, सौरभ अग्रवाल और वी. के. शर्मा। प्राइस वाटरहाउस एंड को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एलएलपी कंपनी के ऑडिटर हैं। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के कुल 1,248 करोड़ शेयर हैं। क्यों दी है निवेश की सलाहएक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील में निवेश करने की सलाह क्यों दी है, इसके पीछे कुछ कारण हैं। वे मानते हैं कि नवीन फ्लोरीन में कंपनी की इनकम Q4FY25E में 18.3% तक बढ़ सकती है। यह लगभग 7 बिलियन रुपये होगी। HPP सेगमेंट की इनकम 10.5% तक बढ़ सकती है, जो लगभग 3.3 बिलियन रुपये होगी। स्पेशलिटी केमिकल्स की इनकम 5.2% तक बढ़ सकती है, जो लगभग 2.7 बिलियन रुपये होगी। CDMO की इनकम में 136% तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जो लगभग 1.1 बिलियन रुपये होगी। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी का EBITDA मार्जिन 100bps तक बढ़ सकता है, जो 25.3% तक हो सकता है। EBITDA और adj. PAT 63.6% और 46.2% तक बढ़ सकते हैं, जो लगभग 1.8 बिलियन रुपये और 1 बिलियन रुपये हो सकते हैं।
You may also like
IPL 2025: डेथ ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने की निराशाजनक बल्लेबाजी, जाने क्या रहा DC के खिलाफ टर्निंग पॉइंट?
पान के साथ देसी चीजों का सेवन: मर्दाना ताकत बढ़ाने का प्राकृतिक उपाय
खून में कचरा (Acidity) की वजह से आता है हार्ट अटैक, अर्जुन की छाल से ऐसे करे कण्ट्रोल ☉
लोकसभा अध्यक्ष ने 'विकसित भारत 2047' के रोडमैप को किया रेखांकित, नवाचार और समावेशी विकास पर दिया जोर
क्या आपको पता है इन वजहों से होता है कमर दर्द? सिर्फ 7 दिनों में जड़ से खत्म करने का ये है सरल घरेलू उपाय ☉