Next Story
Newszop

रेलवे में नौकरी दिलाने का सपना बन गया ठगी का जाल? महिला ने गवाएं 32.56 लाख रुपये

Send Push
कृष्णा कुणाल सिंह, नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से 32.56 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर मधु विहार पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। रेलवे में उन्हें नौकरी का दिया झांसापुलिस अधिकारी ने बताया कि पियाली रॉय आम्रपाली अपार्टमेंट मधु विहार इलाके में अपने पति और परिवार के साथ रहती हैं। उनका आरोप है कि मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल का रहने वाले सुदीप सरकार ने रेलवे में उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर 32.56 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने बताया कि सितंबर 2022 में उनकी मां की मुलाकात सुदीप सरकार से कोलकाता से इंदौर जाते वक्त शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी। यात्रा के दौरान सुदीप की पत्नी और बच्चे भी थे। यात्रा के दौरान सुदीप और उनकी मां की अच्छी जान पहचान हो गई। बीच-बीच में धनबाद में सुदीप उनकी मां से मिलने घर भी जाता था। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखायापियाली ने बताया कि नवंबर-दिसंबर 2023 में सुदीप ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि उसके कुछ जान पहचान वाले हैं, जो रेलवे में सीधी भर्ती कराते हैं। पहले तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ। लेकिन उसने भरोसा दिलाया कि कुछ नियुक्तियां पेपर या वेबसाइट पर नहीं आती हैं। वह सिर्फ कर्मचारियों को बताई जाती हैं। जिसकी जो योग्यता होती है, उसके आधार पर नियुक्ति होती है। उनका भरोसा जीतने के लिए सुदीप ने अपना फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाया। पियाली के अनुसार वह फर्जी नियुक्ति पत्र उनके पास मौजूद है। नौकरी के बदले कुछ सिक्योरिटी मनी देने के लिए सुदीप ने उनकी मां और नानी को भी राजी कर लिया। उनकी नानी ने आरटीजीएस के जरिए 7.50 लाख रुपए सुदीप के खाते में भेज दिए। उसके बाद उनकी मां और पिता और बाकी की रकम सुदीप के खाते में डाल दी। उसने रेलवे का अधिकारी बताकर कुछ लोगों से मिलवाया भी था। इसके कुछ समय बाद उसने दूरी बना ली और फोन उठाना भी बंद कर दिया। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद 10 मई को उन्होंने ठगी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की मदद से आरोपी का पता लगा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now