Next Story
Newszop

सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान ने WTC अंक तालिका में मारी लंबी छलांग, भारत से भी निकला आगे

Send Push
नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने WTC 2025 की मौजूदा विजेता साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 93 रनों से हराकर अपने WTC 2025-27 अभियान की शानदार शुरुआत की है। 15 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 183 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जिसके कारण उन्हें नए WTC साइकल के पहले मुकाबले में जीत मिली।

गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की इस जीत में उनके स्पिनर और तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। स्पिनर नौमान अली ने पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, जिससे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। साउथ अफ्रीका की धरती पर मिली यह जीत पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 12 अंक हासिल किए हैं और WTC पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस जीत के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों 100 PCT% पर हैं।


WTC पॉइंट्स टेबल का हाल भारत चौथे स्थान पर खिसका

पाकिस्तान की इस जीत का सीधा असर भारतीय टीम की रैंकिंग पर पड़ा है। वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत तीसरे स्थान पर था, लेकिन पाकिस्तान के 100 PCT% के साथ दूसरे स्थान पर आने के कारण, भारतीय टीम अब चौथे स्थान पर आ गया है।

सीरीज का दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान यह मैच भी जीत जाता है, तो वह दूसरे स्थान पर बना रहेगा। हालांकि, यदि मैच ड्रॉ होता है या पाकिस्तान हारता है, तो उनका PCT% क्रमशः 66.67 और 50 तक गिर जाएगा, जिससे उनकी रैंकिंग प्रभावित होगी और भारत को फायदा मिल सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now