Next Story
Newszop

Putrada Ekadashi Upay : पुत्रदा एकादशी पर करें इस एक मंत्र का जप, भगवान विष्णु देंगे संतान प्राप्ति का आशीर्वाद

Send Push
Putrada Ekadashi ke Upay : पुत्रदा एकादशी का सनातन धर्म में अपना विशेष महत्व है। पुत्रदा एकादशी जिसे पवित्रा एकादशी भी कहा जाता है, सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। जहां सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है तो एकादशी तिथि के देवता भगवान विष्णु होते हैं। ऐसे में पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु और शिव दोनों की ही कृपा प्राप्ति का सौभाग्य मिलता है। पुत्रदा एकादशी को लेकर मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने, विधि विधान से पूजन करने और उपाय-दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान विष्णु और शिव संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं पुत्रदा एकादशी पर संतान प्राप्ति के उपाय।



पुत्रदा एकादशी कब है

सावन शुक्ल एकादशी तिथि 4 अगस्त सुबह 11.42 बजे लग रही है और 5 अगस्त को दोपहर 1.13 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के चलते एकादशी 5 अगस्त को मानी जाएगी और व्रत रखा जाएगा। एकादशी तिथि पर व्रत रखने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही घर में सुख समृद्धि का वास होता है और रोग-दोष, दुख-भय दूर होते हैं।



पुत्रदा एकादशी के उपाय

  • पुत्रदा एकादशी पर अधिक से अधिक बार संतान गोपाल मंत्र का जप करें।
  • पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की लीला कथाओं का पाठ करें।
  • पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु को शंख, तुलसी आदि चढ़ाएं। इसके साथ ही किसी भी काम के लिए निकलते समय माथे पर चंदन का टीका लगाएं।
  • पुत्रदा एकादशी पर पीपल के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें। इसके साथ ही घी का दीया जलाएं और भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करें।
  • पुत्रदा एकादशी पर 3 या 5 या 7 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को वस्त्र, अन्न आदि दें और उनका सम्मान करें।
  • पुत्रदा एकादशी के दिन बरगद के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीया जलाएं। इसके साथ ही विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
Loving Newspoint? Download the app now