अगर सच्चाई देखें, तो बात ये भी है कि हम जैसे मिडल क्लास लोग इन चीजों को इतनी आसानी से अपने बजट में फिट भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी किफायती तरह से स्किन का ख्याल रखना है और आप चाहते हैं कि आपको कम पैसों में लंबे समय तक चलने वाले रिजल्ट्स मिलें, तो आप कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
इंस्टाग्राम वीडियो में बताया बेहतरीन नुस्खा
जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको जिस किफायती और बहुत ही बेसिक नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, उसकी जानकारी इंस्टाग्राम के मशहूर कंटेंट क्रिएटर चरण वराइच ने दी है। इस नुस्खे में उन्होंने जिन चीजों का इस्तेमाल किया है, वो बहुत ही आसानी से हमारे घरों में मिल जाती है। इस तरह आप बहुत ही सस्ते या लगभग फ्री में स्किन की कई समस्याओं से अपना बचाव कर सकते हैं। आइए अब इस नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।
नुस्खे में इस्तेमाल हुई सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी
- गुलाब जल
- दही
(नोट: आप जरूरत के हिसाब से सामग्री की मात्रा तय कर सकते हैं)
नुस्खा बनाने की विधि
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लेनी है। अब इसमें जरूरत के हिसाब से गुलाब जल मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद आपको इस पेस्ट में दही मिलाना है। अब इसे मिलाने के बाद तैयार हुए पेस्ट को आप 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके बाद मुंह धो लें। बता दें कि इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
मुल्तानी मिट्टी स्किन केयर का बहुत ही जरूरी हिस्सा होती है। ये त्वचा के लिए एक प्राकृतिक और फायदेमंद एक्सफोलिस्टर की तरह काम करती है। यह त्वचा को साफ करने, एक्स्ट्रा तेल को अब्सॉर्ब करने, मुंहासे कम करने, रंगत निखारने और त्वचा को ठंडक देने का काम करती है।
गुलाब जल से होने वाले फायदे
गुलाब जल के इस्तेमाल से स्किन की एक्स्ट्रा केयर की जा सकती है। ये त्वचा को एक्स्ट्रा पोषण देता है, जलन और लालिमा को शांत करता है, आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे और सूजन को कम करता है। इसके साथ ही, ये स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने, पोर्स को छोटा करना और झुर्रियों को कम करता है।
निखरी त्वचा के लिए क्या करें?
दही से होने वाले फायदे

दही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती है। इसके अलावा, दही में प्रोबायोटिक्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और पिंपल्स को कम करते हैं।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी, साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगीˈ
रोज सुबह इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो, चेहरे पर दिखेगा नेचुरल ग्लो, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
टेट घोटाला : 32 हजार नौकरियों पर संकट, सोमवार हाईकोर्ट में अहम सुनवाई
यूपीएससी सीएपीएफ 2024 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 14 अभ्यर्थियों का चयन
आईआईएम-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामला: जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन