अगली ख़बर
Newszop

UPI in Malaysia: यूपीआई के 'नवरत्न' पूरे... अब इस एशियाई देश में शुरू हुई सर्विस, भारतीय यात्री आसानी से कर सकेंगे पेमेंट

Send Push
नई दिल्ली: भारत के यूपीआई का अब दुनिया के कई देशों में डंका बज रहा है। यूपीआई की सर्विस अब मलेशिया में भी शुरू हो गई है। मलेशिया 9वां देश है जहां यूपीआई की सर्विस शुरू हुई है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद अब भारतीय यात्री मलेशिया में यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे। करीब एक महीने पहले कतर में भी यूपीआई सर्विस शुरू हुई थी।

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने मलेशिया में यूपीआई की सर्विस के लिए रेजरपे कर्लक (Razorpay Curlec) के साथ साझेदारी की है। NIPL भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) का अंतरराष्ट्रीय कारोबार है। इस नई सुविधा से मलेशिया घूमने वाले भारतीय यात्री अब सीधे रेजरपे कर्लक के प्लेटफॉर्म के जरिए अपने पसंदीदा यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करके वहां के स्थानीय दुकानदारों को पेमेंट कर सकेंगे।


दुनिया तक पहुंच बना रहा यूपीआईएनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रितेश शुक्ला ने कहा, 'हम यूपीआई की वैश्विक पहुंच को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए डिजिटल पेमेंट को अधिक सुलभ और निर्बाध बनाया जा सके। मलेशिया के साथ यह सहयोग एक विश्व स्तर पर जुड़े समावेशी और इंटरऑपरेबल पेमेंट इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'


कैसे मिलेगा लोगों को फायदा?अब भारतीय पर्यटक मलेशिया में खरीदारी करते समय अपने फोन से सीधे यूपीआई के जरिए भुगतान कर पाएंगे। यह उनके लिए बहुत सुविधाजनक होगा क्योंकि उन्हें विदेशी मुद्रा बदलने या अलग-अलग पेमेंट तरीकों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, मलेशियाई व्यवसायों को भी भारतीय ग्राहकों से भुगतान स्वीकार करने में आसानी होगी, जिससे उनका कारोबार बढ़ सकता है।


इन देशों में शुरू हुई यूपीआई सर्विसमलेशिया 9वां ऐसा देश है जो भारतीय डिजिटल पेमेंट सर्विस को स्‍वीकार करेगा। इससे पहले कतर, भूटान, फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यूपीआई पेमेंट स्वीकार किए जाते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें