नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी में बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर बिहार के चार बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला। जानकारी के मुताबिक बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बिहार चुनाव में भी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
इन बदमाशों की पहचान भी हो गई है। एनकाउंटर में रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद सभी को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। ये सभी सिग्मा गैंग के बताए जा रहे हैं।
एनकाउंटर में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल
सूत्रों के अनुसार, एनकांउटर में कम से कम दो से तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। बुधवार देर रात इन बदमाशों का लोकेशन रोहिणी में मिली, जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया।
बिहार में इन बदमाशों का था आतंक
ये लोग बिहार में हत्या और आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित थे और कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली और नेपाल के बीच घूम रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि रंजन पाठक और बिमलेश महतो पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अमन ठाकुर पर गुड्डू ठाकुर नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इन लोगों पर चुनाव में वारदात देने का भी आरोप लग रहा है।
सभी बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है
इन बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है ताकि अन्य बदमाशों को दबोचा गचा। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस राजधानी में गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समन्वय कर रही हैं। जांचचकर्ता अब इस गिरोह और अन्य संगठित आपराधिक नेटवर्क के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।
इन बदमाशों की पहचान भी हो गई है। एनकाउंटर में रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद सभी को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। ये सभी सिग्मा गैंग के बताए जा रहे हैं।
एनकाउंटर में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल
सूत्रों के अनुसार, एनकांउटर में कम से कम दो से तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। बुधवार देर रात इन बदमाशों का लोकेशन रोहिणी में मिली, जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया।
#WATCH | Delhi | Delhi Police Crime Branch, in coordination with Bihar Police, shot dead four members of Bihar's notorious Ranjan Pathak gang during an encounter in Rohini at around 2:20 AM. Acting on specific intelligence inputs that the gang members were planning to carry out a… pic.twitter.com/Ct9xAITZVz
— ANI (@ANI) October 23, 2025
बिहार में इन बदमाशों का था आतंक
ये लोग बिहार में हत्या और आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित थे और कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली और नेपाल के बीच घूम रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि रंजन पाठक और बिमलेश महतो पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अमन ठाकुर पर गुड्डू ठाकुर नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इन लोगों पर चुनाव में वारदात देने का भी आरोप लग रहा है।
सभी बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है
इन बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है ताकि अन्य बदमाशों को दबोचा गचा। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस राजधानी में गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समन्वय कर रही हैं। जांचचकर्ता अब इस गिरोह और अन्य संगठित आपराधिक नेटवर्क के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।
You may also like
आरएसएस के 'हिंदू राष्ट्र' में मुसलमान, 100 साल में बदलते सरसंघचालकों के साथ क्या कुछ बदला?
मैं नहीं दे सकता हूं यह कॉल... लाइव मैच में रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर के बीच बहस, स्टंप माइक में सब रिकॉर्ड हो गया
पुस्तैनी घर को किया दान, गांव में मिली डेढ़ एकड़ जमीन भी बेची, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खींच दी बड़ी लकीर
दिल्ली से पटना जाने वाला स्पाइसजेट का विमान तकनीकी खराबी के कारण लौटा वापस
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में` डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी