ग्रेटर नोएडा: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA ) गुरुवार और शुक्रवार को नोएडा एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन फ्लाइट का टेस्ट करेगा। इससे एयरपोर्ट शुरू होने से पहले एयर नेविगेशन और संचार प्रणालियों का परीक्षण हो सकेगा। बताया गया कि इन दो दिनों में 2-2 घंटे 5 उड़ानें टेकऑफ व लैंड करेंगी। इसके बाद एबरड्रोम लाइसेंस जारी होने की उम्मीद है।
डीजीसीए के विशेष विमान आज और कल दो घंटे कैलिब्रेशन अभ्यास करेंगे। यह किसी एयरपोर्ट को व्यावसायिक उपयोग के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी की जाने वाली जांच का हिस्सा है।
'पूरी हो जाएगी प्रक्रिया'
हालात के मुताबिक ट्रायल कई दिन चल सकता है। एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सफल परिणाम के बाद एयरपोर्ट ग्राउंड लाइसेंसिंग हासिल करने के करीब पहुंच जाएगा। इस परीक्षण में एयरपोर्ट संचालन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दिसंबर में हुई थी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच
9 दिसंबर, 2024 को नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रायल हुआ था। वह पहली लैंडिंग और टेकऑफ थी। इस ट्रायल का उद्देश्य रनवे की तैयारी और हवाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को परखना था। इससे रनवे और संबंधित प्रणालियो की क्षमता का प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने नोएडा एयरपोर्ट को एनओसी दे दी थी।
डीजीसीए के विशेष विमान आज और कल दो घंटे कैलिब्रेशन अभ्यास करेंगे। यह किसी एयरपोर्ट को व्यावसायिक उपयोग के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी की जाने वाली जांच का हिस्सा है।
'पूरी हो जाएगी प्रक्रिया'
हालात के मुताबिक ट्रायल कई दिन चल सकता है। एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सफल परिणाम के बाद एयरपोर्ट ग्राउंड लाइसेंसिंग हासिल करने के करीब पहुंच जाएगा। इस परीक्षण में एयरपोर्ट संचालन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दिसंबर में हुई थी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जांच
9 दिसंबर, 2024 को नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रायल हुआ था। वह पहली लैंडिंग और टेकऑफ थी। इस ट्रायल का उद्देश्य रनवे की तैयारी और हवाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को परखना था। इससे रनवे और संबंधित प्रणालियो की क्षमता का प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने नोएडा एयरपोर्ट को एनओसी दे दी थी।
You may also like

'मैं ही क्यों गाली खाऊं..." अब सड़क महकमे के सेक्रेटरी से लेकर कांट्रेक्टर-कंसलटेंट तक का नंबर दिखेगा QR कोड में

SEBI Vacancy 2025: आप भी बन सकते हैं देश के टॉप क्लास अफसर, भर दें सेबी ग्रेड A का फॉर्म, 1 महीने से कम टाइम

काम की खबर! घर बैठे मिलेगी प्लॉट की 'कुंडली', वन मैप योजना से सिर्फ एक क्लिक में मिलेंगी हर जानकारी

लीग्स कप : पैलेस ने लिवरपूल को हराया, क्वार्टर फाइनल में आर्सेनल समेत ये टीमें

नाˈ सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां﹒




