ऐपल ने इसी साल सितंबर महीने में iPhone 17 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे। इनका लोगों में जबरदस्त क्रेज था। इस सीरीज के साथ ही ऐपल ने आईफोन एयर भी लॉन्च किया था। लॉन्च होने से पहले तक इसकी खूब चर्चा रही, लेकिन बाद में लोगों को यह उतना पसंद नहीं आया, जितना ऐपल के बाकी फोन आए। जितनी कंपनी को उम्मीद थी, उस हिसाब से आईफोन एयर की बिक्री नहीं हुई। अब नतीजा ये है कि ऐपल नए आईफोन एयर 2 को 2027 तक टाल सकती है। ऐपल इस असमंजस में है कि इसका अगला मॉडल बनाए या नहीं। लेकिन नई रिपोर्ट में इतना जरूर साफ हो गया है कि साल 2026 में आईफोन एयर 2 नहीं आने वाला है।
कंपनी को बदलनी पड़ी योजनाद इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट कहती है कि मौजूदा मॉडल की बिक्री इतनी कम रही कि कंपनी आईफोन एयर को लेकर अपनी रणनीति बदल रही है। पहले कंपनी की यही प्लानिंग थी कि आईफोन एयर 2 अगले साल यानी सितंबर 2026 में आईफोन 18 सीरीज के साथ आएगा। लेकिन अब बिक्री के नतीजे देखकर कंपनी इसे आईफोन 18 सीरीज के साथ लाना नहीं चाहती।
प्रोडक्शन भी घटा दिया गया हैआईफोन एयर की बिक्री कम होने के कारण इसका प्रोडक्शन भी घटा दिया गया है। फोन के शिपमेंट भी घटाए गए हैं। ऐपल की बड़ी पार्टनर फॉक्सकॉन ने लगभग सभी प्रोडक्शन लाइन बंद कर दी हैं। इस महीने के अंत तक आईफोन एयर बनाना पूरी तरह बंद हो सकता है।
ऐपल का सबसे पबता दें कि आईफोन एयर की ज्यादा चर्चा इसलिए थी क्योंकि, यह फोन बहुत पतला है, सिर्फ 5.6 mm मोटा है। इसमें सिम कार्ड की जगह eSIM है और अंदर का स्ट्रक्चर भी ऐसा बनाया गया है कि बैटरी के लिए ज्यादा जगह मिले, यही कारण है कि फिजिकल सिम की बजाय भी ई-सिम के साथ यह लॉन्च हुआ।
फोन में पावरफुल A19 प्रो चिपआईफोन एयर पतला और हल्का है, इसकी टाइटेनियम बॉडी है। फोन में पावरफुल A19 प्रो चिप है। iOS 26 सिस्टम जिसमें नई ऐपल इंटेलिजेंस सुविधाएं हैं। इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ, पूरे दिन चलने वाली बैटरी और आगे-पीछे नई सिरेमिक शील्ड है।
कंपनी को बदलनी पड़ी योजनाद इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट कहती है कि मौजूदा मॉडल की बिक्री इतनी कम रही कि कंपनी आईफोन एयर को लेकर अपनी रणनीति बदल रही है। पहले कंपनी की यही प्लानिंग थी कि आईफोन एयर 2 अगले साल यानी सितंबर 2026 में आईफोन 18 सीरीज के साथ आएगा। लेकिन अब बिक्री के नतीजे देखकर कंपनी इसे आईफोन 18 सीरीज के साथ लाना नहीं चाहती।
प्रोडक्शन भी घटा दिया गया हैआईफोन एयर की बिक्री कम होने के कारण इसका प्रोडक्शन भी घटा दिया गया है। फोन के शिपमेंट भी घटाए गए हैं। ऐपल की बड़ी पार्टनर फॉक्सकॉन ने लगभग सभी प्रोडक्शन लाइन बंद कर दी हैं। इस महीने के अंत तक आईफोन एयर बनाना पूरी तरह बंद हो सकता है।
ऐपल का सबसे पबता दें कि आईफोन एयर की ज्यादा चर्चा इसलिए थी क्योंकि, यह फोन बहुत पतला है, सिर्फ 5.6 mm मोटा है। इसमें सिम कार्ड की जगह eSIM है और अंदर का स्ट्रक्चर भी ऐसा बनाया गया है कि बैटरी के लिए ज्यादा जगह मिले, यही कारण है कि फिजिकल सिम की बजाय भी ई-सिम के साथ यह लॉन्च हुआ।
फोन में पावरफुल A19 प्रो चिपआईफोन एयर पतला और हल्का है, इसकी टाइटेनियम बॉडी है। फोन में पावरफुल A19 प्रो चिप है। iOS 26 सिस्टम जिसमें नई ऐपल इंटेलिजेंस सुविधाएं हैं। इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ, पूरे दिन चलने वाली बैटरी और आगे-पीछे नई सिरेमिक शील्ड है।
You may also like

IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

कौन से धर्मˈ के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच﹒

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन : चतुर्थ नरेश से मिलेंगे, समारोह में भाग लेंगे

UPSC CSE Mains 2025: रिजल्ट जारी, 2736 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

श्वेता शर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल




