हमें बचपन से यह सिखाया गया है कि खाना हमेशा गर्म और ताजा खाना चाहिए, तभी वह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। खाना बासी होने पर उसके न्यूट्रिशन खत्म हो जाते हैं और फूड पॉइजनिंग का खतरा भी बढ़ जाता है।
लेकिन विदेशों में फ्रोजन फूड खाने का कल्चर काफी चलन में है। वहां लोग एक बार खाना बनाकर 2-3 दिन तक खाते हैं या फिर मार्केट से फ्रोजन फूड लाते हैं। जिन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना पकाकर खा लिया जाता है।
1 घंटे में बनाया 7 दिन का खाना!अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला का हाल ही में ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक घंटे में पूरे हफ्ते का खाना बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिला किचन में पालक रोटी, दाल फ्राई और वेज लसग्ना जैसी चीजें बनाते दिख रही हैं।
लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने तारीफ करने की जगह महिला की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें आलसी कहा और उन पर परिवार को बासी खाना खिलाने का आरोप लगाया। कुछ ने कहा कि वह रोज ताजा खाना क्यों नहीं बना सकतीं, यह आयुर्वेद के हिसाब से सही नहीं है और इसे खाकर बीमार पड़ सकते हैं।
रेडिट पर वीडियो हुई वायरलपोस्ट पर बढ़ती आलोचना देखकर माधवी नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम @madhavis_little_nook पर डाली यह रील डिलीट कर दी। हालांकि, रेडिट पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय दी।
माधवी इंस्टाग्राम पर शाकाहारी रेसिपीज, गार्डनिंग और घर संभालने के आसान तरीकों के वीडियो शेयर करती हैं। उनके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनपोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात यह है कि ज्यादातर आलोचना करने वाले वही लोग हैं, जिन्हें किचन में जाने तक का अनुभव नहीं है।' दूसरे ने कहा, 'ठेले का बासी खाना खाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं, लेकिन घर का अच्छा खाना खाने में इन्हें ताजा चाहिए।'
लेकिन विदेशों में फ्रोजन फूड खाने का कल्चर काफी चलन में है। वहां लोग एक बार खाना बनाकर 2-3 दिन तक खाते हैं या फिर मार्केट से फ्रोजन फूड लाते हैं। जिन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना पकाकर खा लिया जाता है।
1 घंटे में बनाया 7 दिन का खाना!अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला का हाल ही में ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक घंटे में पूरे हफ्ते का खाना बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिला किचन में पालक रोटी, दाल फ्राई और वेज लसग्ना जैसी चीजें बनाते दिख रही हैं।
लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने तारीफ करने की जगह महिला की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें आलसी कहा और उन पर परिवार को बासी खाना खिलाने का आरोप लगाया। कुछ ने कहा कि वह रोज ताजा खाना क्यों नहीं बना सकतीं, यह आयुर्वेद के हिसाब से सही नहीं है और इसे खाकर बीमार पड़ सकते हैं।
रेडिट पर वीडियो हुई वायरलपोस्ट पर बढ़ती आलोचना देखकर माधवी नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम @madhavis_little_nook पर डाली यह रील डिलीट कर दी। हालांकि, रेडिट पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय दी।
This meal prep creator got so much hate that she turned off comments ft @madhavis_little_nook
by u/National_Holobird in InstaCelebsGossip
माधवी इंस्टाग्राम पर शाकाहारी रेसिपीज, गार्डनिंग और घर संभालने के आसान तरीकों के वीडियो शेयर करती हैं। उनके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनपोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात यह है कि ज्यादातर आलोचना करने वाले वही लोग हैं, जिन्हें किचन में जाने तक का अनुभव नहीं है।' दूसरे ने कहा, 'ठेले का बासी खाना खाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं, लेकिन घर का अच्छा खाना खाने में इन्हें ताजा चाहिए।'
You may also like
राजस्थान में ढाया मानसूनी कहर, एक्सक्लूसिव फुटेज में देखे लोगो का भय का माहौल, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
हिन्दुस्तान जिं़क की सीएसआर पहल जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा अब विदेश में भी अवसर पाने में सफल
लॉर्ड्स टेस्ट में भिड़ गए जडेजा और ब्रायडन कार्स, मैदान पर दिखा गुस्सा, स्टोक्स को आना पड़ा बीच-बचाव में; VIDEO
Axiom-4 Mission : शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना, जानिए कब और कहां होगी लैंडिंग
बिहार को जल्द मिलेगा एक और फोरलेन सड़क का तोहफा, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के लोगों को होगा बड़ा लाभ