बलरामपुर: यूपी एटीएस की पूछताछ में अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि छांगुर की संस्थाओं को पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्की से भी करोड़ों की रकम भेजी गई है। यह रकम नेपाल के एजेंटों के जरिए भारत पहुंची और बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में मनी एक्सचेंज सेंटरों पर भारतीय मुद्रा में बदली गई। इसके लिए एजेंटों को कमीशन भी दिया गया।
यह भी पता चला है कि विदेशी फंडिंग की एक बड़ी रकम अयोध्या में पहुंचाई गई, जहां धर्मांतरण की आशंका है। एटीएस ने नीतू के पति नवीन के खातों में 34 करोड़ रुपये और नसरीन के खातों में 14 करोड़ 10 लाख रुपये की जमा राशि को सीज कर दिया है। इनके अन्य देशों में भी खाते होने की आशंका जताई जा रही है।
Video
कई जिलों में मनी एक्सचेंजर्स से बदले गए पैसे एटीएस रिमांड में पूछताछ के दौरान नीतू उर्फ नसरीन ने कई बातें कुबूली। उसने कुछ एजेंटों के नाम भी बताए। नीतू ने बताया कि कई बार पैसे एटीएम पर लगी कैश डिपाजिट मशीन से भी जमा की गई। यूपी के कई जिलों के अलावा बिहार के कई इलाकों में उसके एजेंट हैं। ये लोग उसके गिरोह के नेटवर्क को लगातार फैलाने में लगे हैं। नेपाल से भारत लाए गए धन को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया।
Video बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं एजेंटइसके अलावा, बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों में भी एजेंटों की सक्रिय भागीदारी पाई गई है, जो इस नेटवर्क को भारत के भीतर फैलाने में सहायक बने। जांच में यह भी सामने आया है कि विदेशी फंडिंग की काफी रकम अयोध्या में भी पहुंचाई गई। यहां भी कई लोगों के धर्मांतरण कराने की बात सामने आ रही है। इसमें कई लड़कियां भी है।
यह भी पता चला है कि विदेशी फंडिंग की एक बड़ी रकम अयोध्या में पहुंचाई गई, जहां धर्मांतरण की आशंका है। एटीएस ने नीतू के पति नवीन के खातों में 34 करोड़ रुपये और नसरीन के खातों में 14 करोड़ 10 लाख रुपये की जमा राशि को सीज कर दिया है। इनके अन्य देशों में भी खाते होने की आशंका जताई जा रही है।
Video
कई जिलों में मनी एक्सचेंजर्स से बदले गए पैसे एटीएस रिमांड में पूछताछ के दौरान नीतू उर्फ नसरीन ने कई बातें कुबूली। उसने कुछ एजेंटों के नाम भी बताए। नीतू ने बताया कि कई बार पैसे एटीएम पर लगी कैश डिपाजिट मशीन से भी जमा की गई। यूपी के कई जिलों के अलावा बिहार के कई इलाकों में उसके एजेंट हैं। ये लोग उसके गिरोह के नेटवर्क को लगातार फैलाने में लगे हैं। नेपाल से भारत लाए गए धन को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया।
Video बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं एजेंटइसके अलावा, बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों में भी एजेंटों की सक्रिय भागीदारी पाई गई है, जो इस नेटवर्क को भारत के भीतर फैलाने में सहायक बने। जांच में यह भी सामने आया है कि विदेशी फंडिंग की काफी रकम अयोध्या में भी पहुंचाई गई। यहां भी कई लोगों के धर्मांतरण कराने की बात सामने आ रही है। इसमें कई लड़कियां भी है।
You may also like
देव पब्लिक स्कूल चाका ने जीती जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
सावन सोमवार: शिवलिंग का जलाभिषेक करने लगेगी शिवालयों में भक्तों की भीड़
गुरुग्राम: राधिका की दोस्त बोली…लव जेहाद का कोई प्रूफ क्यों नहीं है…
उमर अब्दुल्ला दंगाइयों का महिमामंडन कर रहे हैं, कश्मीरी पंडितों का अपमान कर रहे हैं और इतिहास के बारे में झूठ बोल रहे हैं-तरुण चुग
तीन माह पुराने राजस्व प्रकरण एक हफ्ते में निराकृत करें : कलेक्टर