Next Story
Newszop

पाकिस्तान और तुर्की से भी जलालुद्दीन को मिले करोड़ों रुपये, बिहार तक फैला दिया धर्म का 'मायाजाल'

Send Push
बलरामपुर: यूपी एटीएस की पूछताछ में अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि छांगुर की संस्‍थाओं को पाकिस्‍तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्की से भी करोड़ों की रकम भेजी गई है। यह रकम नेपाल के एजेंटों के जरिए भारत पहुंची और बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में मनी एक्सचेंज सेंटरों पर भारतीय मुद्रा में बदली गई। इसके लिए एजेंटों को कमीशन भी दिया गया।



यह भी पता चला है कि विदेशी फंडिंग की एक बड़ी रकम अयोध्या में पहुंचाई गई, जहां धर्मांतरण की आशंका है। एटीएस ने नीतू के पति नवीन के खातों में 34 करोड़ रुपये और नसरीन के खातों में 14 करोड़ 10 लाख रुपये की जमा राशि को सीज कर दिया है। इनके अन्य देशों में भी खाते होने की आशंका जताई जा रही है।



Video



कई जिलों में मनी एक्‍सचेंजर्स से बदले गए पैसे एटीएस रिमांड में पूछताछ के दौरान नीतू उर्फ नसरीन ने कई बातें कुबूली। उसने कुछ एजेंटों के नाम भी बताए। नीतू ने बताया कि कई बार पैसे एटीएम पर लगी कैश डिपाजिट मशीन से भी जमा की गई। यूपी के कई जिलों के अलावा बिहार के कई इलाकों में उसके एजेंट हैं। ये लोग उसके गिरोह के नेटवर्क को लगातार फैलाने में लगे हैं। नेपाल से भारत लाए गए धन को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया।



Video बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं एजेंटइसके अलावा, बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों में भी एजेंटों की सक्रिय भागीदारी पाई गई है, जो इस नेटवर्क को भारत के भीतर फैलाने में सहायक बने। जांच में यह भी सामने आया है कि विदेशी फंडिंग की काफी रकम अयोध्या में भी पहुंचाई गई। यहां भी कई लोगों के धर्मांतरण कराने की बात सामने आ रही है। इसमें कई लड़कियां भी है।

Loving Newspoint? Download the app now