आप में से कई लोग अक्सर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते होंगे। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि टेबल पर खाना खाते वक्त अचानक छत की दीवार से कुछ नीचे गिर जाए तो डर के मारे वापस बैठने का मन नहीं करेगा। कुछ ऐसा ही थाईलैंड के बैंकॉक शहर में हुआ, जहां रेस्टोरेंट में सभी लोग खाना खा रहे थे। लेकिन छत की दीवार से कुछ टूटकर नीचे गिरा, जिसके बाद सीलिंग पर जो देखने को मिला, वो वाकई में काफी भयानक था। छत की दीवर पर क्या था?बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट में एक अजीब और हैरान कर देने वाली घटना हुई। एक मॉनिटर लिजर्ड (एक बड़ी छिपकली) अचानक एक रेस्तरां की छत तोड़कर अंदर घुस आया। उस समय लोग आराम से वहां खाना खा रहे थे, लेकिन जैसे ही छत से गिरती चीजों की आवाजें आई, वो सभी डर के मारे घबरा गए। CCTV वीडियो में देखा गया कि एक महिला डर के मारे कुर्सी से कूद गई और अपने दोस्त को पकड़ लिया। वो डरते-डरते जल्दी से बाहर भागी और दरवाजे के पीछे छिप गईं। रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी चौंक गए और देखने भागे कि आखिर हुआ क्या। देखें वीडियो जब सभी ने छत की दीवार की तरफ देखा तो पता चला कि एक मॉनिटर लिजर्ड ने छत की एक लाइट तोड़ दी और छेद से उसका पंजा बाहर की तरफ आ गया। उसने अंदर झांका और फिर वापस चला गया। अच्छी बात ये रही कि किसी को चोट नहीं लगी और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @circularxmedia नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया। वीडियो पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 'जॉम्बी सीरीज का सीन'जहां एक तरफ ये वीडियो देख सब हैरान हैं। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक ने लिखा, 'वो बस चेक कर रहा था कि खाना ठीक से बना है या नहीं।' दूसरे ने कहा, 'ऐसा लग रहा था जैसे कोई कोरियन जॉम्बी सीरीज का सीन हो।'थाईलैंड में एशियन वॉटर मॉनिटर लिजर्ड आम तौर पर देखे जाते हैं। ये जीव खासकर नहरों, सीवर, तालाबों और दलदलों के पास पाए जाते हैं। ये मछली, मेंढक, सांप और फेंका हुआ खाना खाते हैं और आमतौर पर इंसानों से दूर रहते हैं।
You may also like
गंजेपन से छुटकारा पाने की कोशिश में मौत: हेयर ट्रांसप्लांट का सच!
विराट कोहली का चौंकाने वाला फैसला: टेस्ट छोड़ा, अब वनडे की बारी!
भारत-पाक तनाव के कारण बंद हुए भारत के 32 हवाई अड्डे फिर से खोले गए, पूरी लिस्ट यहां देखें
अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ़ को लेकर सहमति, 90 दिनों के लिए क्या है ये करार
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर CM नीतीश कुमार ने की पूजा-अर्चना, बुद्ध स्मृति पार्क में विश्व शांति की कामना