अगली ख़बर
Newszop

मोटा बजट हो तभी B.Tech करने कनाडा जाएं, टॉप-5 इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस उड़ा देगी होश

Send Push
Engineering Universities Canada: क्या आप इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करना चाहते हैं? क्या आप विदेश से B.Tech करने का मन बना रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फिर आपके लिए कनाडा बेस्ट देश साबित होगा। कनाडा इंजीनियरिंग एजुकेशन के लिए एक प्रमुख हब है। यहां पर इनोवेटिव रिसर्च और शानदार को-ऑप प्रोग्राम हैं, जहां आप डिग्री लेने के साथ-साथ प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में भी कई कनाडाई यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है।

हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि कनाडा की टॉप-5 यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं और यहां पर अगर किसी को इंजीनियरिंग करना है, तो उसे कितना पैसा खर्च करना होगा, यानी ट्यूशन फीस कितनी है? भारतीय छात्र ये बात भी याद रखें कि कनाडा में B.Tech नहीं करवाया जाता है, बल्कि चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री दी जाती है, जो मैकेनिकल से लेकर कंप्यूटर साइंस जैसी अलग-अलग ब्रांच में ली जा सकती है। आइए कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज से इंजीनियरिंग करने का खर्च जानते हैं।
टोरंटो यूनिवर्सिटी image

कनाडा में इंजीनियरिंग करने के लिए टोरंटो यूनिवर्सिटी नंबर वन संस्थान है। यहां की फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंसेज एंड इंजीनियरिंग लगातार दुनिया में सबसे बेस्ट फैकल्टी के तौर पर रैंक होती है। यहां आप सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, केमिकल समेत कई ब्रांच की पढ़ाई कर सकते हैं। टोरंटो यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग करने का खर्च 38 लाख से 43 लाख रुपये सालाना है। (trinity.utoronto.ca)



यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया image

कनाडा के पश्चिमी हिस्से में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंस वर्ल्ड-क्लास रिसर्च के लिए जानी जाती है। बायोमेडिकल, एनवायरनमेंटल, जियोलॉजिकल और माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा का दूसरा बेस्ट संस्थान है। यहां पर इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने के लिए आपको सालाना 28 लाख से 35 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। (ubc.ca)


मैक्गिल यूनिवर्सिटी image

क्यूबेक प्रांत के मॉन्ट्रियाल शहर में स्थित मैक्गिल यूनिवर्सिटी कनाडा में इंजीनियरिंग के लिए तीसरा सबसे अच्छा संस्थान है। इसकी फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में आपको एयरोस्पेस, मटैरियल और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज पढ़ने को मिल जाएंगे। मॉन्ट्रियाल एक शानदार शहर भी है। मैक्गिल यूनिवर्सिटी में एक साल की पढ़ाई के लिए आपको 19 लाख से 28 लाख रुपये खर्च करने होंगे। (mcgill.ca)



यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू image

यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एक ग्लोबल पावरहाउस है। इसकी एक मुख्य वजह यहां का को-ऑप प्रोग्राम है, जिसमें पढ़ाई के साथ पेड वर्क भी मिलता है। यहां पर आप मैकट्रॉनिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी और सिस्टम डिजाइन में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू में इंजीनियरिंग करने के लिए आपको सालाना 25 लाख से 38 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। (uwaterloo.ca)


यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा image

यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जिसकी फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग पश्चिमी कनाडा में रिसर्च और इनोवेशन के लिए एक प्रमुख केंद्र है। यहां पर आप पेट्रोलियम, केमिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। अगर सालाना ली जाने वाली ट्यूशन फीस की बात करें तो वह 19 लाख से 28.50 लाख रुपये के बीच है। (ualberta.ca)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें