Next Story
Newszop

OMG! संस्कृति बचाओ मंच ही कर रहा अमरनाथ यात्रा का बहिष्कार, सबक सिखाने की हो रही बात

Send Push
भोपाल: अक्सर हम देखते सुनते हैं कि संस्कृति और धर्म की बात करने वाले किसी धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देते हैं। नागरिकों से धार्मिक यात्रा की अपील करते हैं। लेकिन ऐसा मामला सामने आया है कि जिसने सभी को हैरान कर दिया है। संस्कृति बचाओ मंच द्वारा पहलगाम मामले के बाद अमरनाथ यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है।मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है। यहां पर संस्कृति बचाओ मंच ने अमरनाथ यात्रा के बहिष्कार की अपील कर दी है। इसके लिए बकायदा वीडियो जारी किया गया है। संस्कृति बचाओं मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि सनातनधर्मियों को अगले तीन वर्षों तक अमरनाथ यात्रा से दूरी बना लेनी चाहिए। ऐसा करने से उन कश्मीरी लोगों का रोजगार छीना जा सके, जो हमारी आस्था के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि जिन कश्मीरियों को श्रद्धालुओं की सेवा से रोजगार मिलता है, वही कुछ लोग आतंकवादियों का सहयोग कर रहे हैं। वीडियो जारी कर दिया बयानउन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा है कि हमारे धर्म में हर कण में भगवान का वास है। अमरनाथ यात्रा के नाम पर उन लोगों को रोजी-रोटी देना, जो आतंकियों के साथ मिलकर हिंदुओं की हत्या में मदद कर रहे हैं, यह अक्षम्य है। वीडियो में वह आगे कहते दिखाई दे रहे हैं कि अब समय आ गया है कि हम उनका रोजगार छीनकर उन्हें उनकी करतूतों का अहसास कराएं। विश्वास पर उठाया सवालअमरनाथ यात्रा के दौरान जिन घोड़े वालों, पिट्ठू और सेवा प्रदाताओं को श्रद्धालु हजारों रुपए देकर रोजगार देते हैं, उनमें से कुछ लोगों ने आपात स्थिति में हमारे सनातनियों की मदद करने के बजाय आतंकियों का साथ दिया। जो हमारे धर्मार्थ यात्रियों की रक्षा नहीं कर सकते, उन्हें हम रोजगार क्यों दें? 15 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन रद्दइस अपील का असर भी देखने को मिला है। यहां पर 15 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है और अन्य सनातनियों से भी ऐसा करने की अपील भी कर रहे हैं।कल ही नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने अपनी खबर में बताया था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भी भोपालवासी आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर यहां तेजी से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। यात्रा में जाने के लिए युवा अधिक तादाद में उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। युवाओं का तो यहां तक कहना है कि हमें सरकार हथियार दे दे ताकि अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकेंगे। वहीं, कुछ युवाओं का कहना है कि उन्हें सरकार और सेना पर भरोसा है और बाबा महादेव की कृपा से सब कुशल रहेगा। लेकिन अब संस्कृति बचाओं मंच की अपील से इस पर असर पड़ सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now