Study Abroad News: विदेश में पढ़ाई के लिए भारतीयों के बीच पॉपुलर देश कौन सा है? अगर आपका जवाब अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन है, तो फिर ये गलत है। दरअसल, हाल ही में एक सर्वे हुआ, जिसमें भारतीय छात्रों ने बताया कि वह किस देश में पढ़ने जाना पसंद करेंगे। इसें बताया गया कि भारतीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया अब सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। पहले यह स्थान अमेरिका का था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने उसे पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन अब तीसरे नंबर पर आ गया है। भारतीय छात्रों के बीच ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलैरिटी की वजह ये है कि अब वहां की सरकार ने पढ़ाई के बाद काम करने के नियमों को आसान बना दिया है। अब वहां उन लोगों को काम आसानी से मिल जाता है जिनकी वहां जरूरत है। साथ ही, दूसरे देशों के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करना थोड़ा सस्ता भी है। IDP एजुकेशन ने 'इमर्जिंग फ्यूचर्स सेवन – वॉइस ऑफ द इंटरनेशनल स्टूडेंट' नाम से एक रिसर्च की, जिसमें भारतीय छात्रों के बीच पॉपुलर देशों के नाम जानने की कोशिश की गई थी। सर्वे में 106 देशों के 6,000 से ज्यादा छात्रों से बात की गई। इनमें भारत के लगभग 1,400 छात्र शामिल थे। रिसर्च में पता चला कि 77% भारतीय छात्र बेहतर नौकरी और ज्यादा पैसे कमाने के लिए विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए करियर में आगे बढ़ना सबसे जरूरी है। कौन देश कितना पॉपुलर?IDP के सर्वे में ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए सबसे पॉपुलर देश रहा है। इसमें बताया गया कि 28% भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करना चाहते हैं। अमेरिका 22% के साथ दूसरे और ब्रिटेनन 21% के साथ तीसरे नंबर पर है। कनाडा 13% के साथ चौथे और न्यूजीलैंड 5% के साथ पांचवें नंबर पर है। इस साल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही छात्रों की संख्या बढ़ी है। ऑस्ट्रेलिया में 5% और न्यूजीलैंड में 1% की बढ़ोतरी हुई है। पहले अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा भारतीय छात्रों के लिए सबसे पसंदीदा देश थे, लेकिन अब वहां छात्रों की संख्या कम हो रही है। अमेरिका में 2% और ब्रिटेन में 1% की कमी आई है। कनाडा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां 6% की गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह इन देशों में विदेशी छात्रों को लेकर वीजा नियमों को कड़ा बनाना और उनके लिए जॉब के अवसरों को सीमित करना है।
You may also like
बाबिल खान के वायरल वीडियो पर हार्शवर्धन राणे की सलाह
पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह 〥
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी! दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर 〥
सूरत में हनीट्रैप मामले में तीन गिरफ्तार, बुजुर्ग से लूटे 1.15 लाख रुपये
दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई 〥