सागर: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से तीन दिन पहले जिस 'नवजात बच्ची' को चोरी किया गया था पुलिस की सतर्कता और तत्परता से वह अपनी 'मां' की गोद में वापस पहुंच गई। लेकिन यदि बच्चा चोर शारदा के बयान पर यकीन करें तो, वह किसी राहुल जाटव नाम के व्यक्ति के माध्यम से बच्ची को महरौनी के किसी नि:संतान दंपति को बेचने की तैयारी थी।   
   
   
शिवपुरी जिला अस्पताल से जिस नवजात बच्ची को शारदा आदिवासी नाम की महिला ने चुराया था, उसे सागर के भैंसा इलाके में महरौनी जाने वाली बस से पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार उसने प्रायमरी पूछताछ में पुलिस को बताया था कि यह बच्चा वह महरौनी में सुनील जाटव नाम के किसी व्यक्ति को देने वाली थी, जो उसे किसी नि:संतान दंपति को बेचने वाला था। हालांकि उसके पहले ही शिवपुरी और सागर पुलिस की तत्परता से यह नवजात बच्ची बच गई और उसे सुरक्षित मां के पास पहुंचा दिया गया है।
   
राहुल को दबोचने की तैयारी, पूछताछ में खुलेगा तस्करी का राज
बच्चा चोरी करने वाली शिवपुरी जिले की निवासी शारदा को शिवपुरी पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। शारदा ने बताया कि वह अगवा नवजात को यूपी के महरौनी में अपने परिचित राहुल जाटव को देने जा रही थीं राह ल यह बच्ची किसको देने वाला था, इसे लेकर वह कुछ नहीं बता पाई है। पुलिस अब राहुल जाटव के पीछे है और उसके बाद उस दंपति की तलाश की जाएगी, जिसे यह बच्ची बेचने की तैयारी थी। राहुल की गिरफ्त में आने के बाद ही असली कहानी सामने आएगी।
   
ललितपुर से गलती से सागर बस में बैठ गई थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार शारदा की एक चूक ने उसे महरौनी के बजाय सागर पहुंचा दिया था, जहां उसे पुलिस ने कंडक्टर की जानकारी के बाद पकड़ लिया था। दरअसल शारदा आदिवासी ने बच्ची को शिवपुरी के अस्पताल से तड़के चोरी किया और बस में बैठकर झांसी पहुंच गई। यहां से वह बस बदलकर ललितपुर पहुंच गई। ललितपुर से उसे महरौनी बस में बैठना था, लेकिन गलती से वह सागर बस में बैठ गई।
      
   
सागर में कंडक्टर ने उसे महरौनी बस में बैठाया था
सागर में झांसी बस स्टेंड पर उसने कंडक्टर से जानकारी ली तो कंडक्टर ने उसे महरौनी जाने वाली बस में बैठा दिया। चूंकी उसके हाथ में नवजात बच्चा था, सो कंडक्टर को याद रहा। पुलिस लोकेशन के आधार पर उसके पीछे थी। कंडक्टर को जब फोटो दिखाकर पूछा तो उसने बताया कि अभी इस महिला को महरौनी की बस में बैठाया है। जिस पुलिस ने भैंसा से गिरफ्तार कर लिया। महिला से पुलिस पूछताछ में और भी राज खुल सकते हैं।
  
शिवपुरी जिला अस्पताल से जिस नवजात बच्ची को शारदा आदिवासी नाम की महिला ने चुराया था, उसे सागर के भैंसा इलाके में महरौनी जाने वाली बस से पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार उसने प्रायमरी पूछताछ में पुलिस को बताया था कि यह बच्चा वह महरौनी में सुनील जाटव नाम के किसी व्यक्ति को देने वाली थी, जो उसे किसी नि:संतान दंपति को बेचने वाला था। हालांकि उसके पहले ही शिवपुरी और सागर पुलिस की तत्परता से यह नवजात बच्ची बच गई और उसे सुरक्षित मां के पास पहुंचा दिया गया है।
राहुल को दबोचने की तैयारी, पूछताछ में खुलेगा तस्करी का राज
बच्चा चोरी करने वाली शिवपुरी जिले की निवासी शारदा को शिवपुरी पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। शारदा ने बताया कि वह अगवा नवजात को यूपी के महरौनी में अपने परिचित राहुल जाटव को देने जा रही थीं राह ल यह बच्ची किसको देने वाला था, इसे लेकर वह कुछ नहीं बता पाई है। पुलिस अब राहुल जाटव के पीछे है और उसके बाद उस दंपति की तलाश की जाएगी, जिसे यह बच्ची बेचने की तैयारी थी। राहुल की गिरफ्त में आने के बाद ही असली कहानी सामने आएगी।
ललितपुर से गलती से सागर बस में बैठ गई थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार शारदा की एक चूक ने उसे महरौनी के बजाय सागर पहुंचा दिया था, जहां उसे पुलिस ने कंडक्टर की जानकारी के बाद पकड़ लिया था। दरअसल शारदा आदिवासी ने बच्ची को शिवपुरी के अस्पताल से तड़के चोरी किया और बस में बैठकर झांसी पहुंच गई। यहां से वह बस बदलकर ललितपुर पहुंच गई। ललितपुर से उसे महरौनी बस में बैठना था, लेकिन गलती से वह सागर बस में बैठ गई।
सागर में कंडक्टर ने उसे महरौनी बस में बैठाया था
सागर में झांसी बस स्टेंड पर उसने कंडक्टर से जानकारी ली तो कंडक्टर ने उसे महरौनी जाने वाली बस में बैठा दिया। चूंकी उसके हाथ में नवजात बच्चा था, सो कंडक्टर को याद रहा। पुलिस लोकेशन के आधार पर उसके पीछे थी। कंडक्टर को जब फोटो दिखाकर पूछा तो उसने बताया कि अभी इस महिला को महरौनी की बस में बैठाया है। जिस पुलिस ने भैंसा से गिरफ्तार कर लिया। महिला से पुलिस पूछताछ में और भी राज खुल सकते हैं।
You may also like

Telangana Accident: तेलंगाना के चेवेल्ला बस हादसे में मरने वालों में तीन बहनें भी शामिल.. 10 मिनट की देरी ने कैसे ले ली जान?

कन्या साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : कोई आकर्षक प्रस्ताव या अवसर आपको मिल सकता है

Trump Performance Poll: अमेरिका में घटी ट्रंप की साख... अर्थव्यवस्था, महंगाई पर जनता नाराज, क्या भारत के लिए कुछ बदलेगा?

Womens's world cup 2025: हरमनप्रीत ने दोहराया धोनी का लम्हा, गेटवे ऑफ इंडिया पर ट्रॉफी संग तस्वीर वायरल

पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से निकालने की जरूरत : राहुल सिन्हा




