Next Story
Newszop

बिहार: बांका में सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, सामने आई प्रेम-धोखा और हत्या की दर्दनाक कहानी!

Send Push
बांका (बिहार): बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पत्नी ने अपने अवैध प्रेम संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के लिए पत्नी रिंकु कुमारी ने 35 हजार रुपये की सुपारी देकर उसे मरवा डाला। 11 अप्रैल को मिला था सिर कटा शवघटना 11 अप्रैल की है, जब बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत रामपुर बहियार इलाके में विलासी नहर से एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अमरपुर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई। पहचान उसके कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर की गई, जिसे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी पुष्टि किया। पत्नी रिंकु के संबंधों का हुआ खुलासापुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम बनाई गई, जिसने मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में रिंकु ने बताया कि उसका पति 6 अप्रैल को कोलकाता से लौटने के बाद पुनसिया पहुंचा था और इंग्लिश मोड़ तक उससे बातचीत हुई थी। इसके बाद उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि रिंकु कुमारी के गांव के कुछ पुरुषों के साथ अवैध संबंध थे। जब उसके पति को इस बात की जानकारी हुई तो वह रिंकु के साथ मारपीट करने लगा और खर्च देना भी बंद कर दिया था। 35 हजार की सुपारी देकर करवाई हत्या, जेल में रची गई थी साजिशरिंकु ने बताया कि उसकी मुलाकात जेल में कुछ अपराधियों से हुई थी, जहां उसने पति की हत्या की योजना बनाई। जेल से छूटने के बाद रिंकु ने बालेश्वर हरिजन को 35 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई। 11 अप्रैल को धारदार हथियार से बिहारी यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को विलासी नहर में फेंक दिया गया। image हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल फोन बरामदपुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों रिंकु कुमारी, बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर शव से अलग किया गया सिर, हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, खून से सना कपड़ा और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया। तीनों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म: पुलिसप्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ नें आरोपी रिंकु कुमारी ने बयान में कहा, 'मेरा पति मुझे मारता था और खर्च भी नहीं देता था, इसलिए मैंने उसे मारने का फैसला किया।' वहीं बालेश्वर हरिजन ने बताया, 'रिंकु कुमारी ने मुझे 35 हजार रुपये दिए थे, इसलिए मैंने बिहारी यादव की हत्या कर दी।'
Loving Newspoint? Download the app now