Next Story
Newszop

'बदला पूरा हुआ' जयपुर में हुए कन्हैयालाल जैसे हत्याकांड ने चौंकाया, अब लंगड़ाने को मजबूर हुए आरोपी

Send Push
जयपुर: पांच दिन पहले 20 जुलाई को जयपुर में उदयपर के कन्हैयालाल जैसा हत्याकांड हुआ। हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम करते हुए हंगामा किया। मृतक आगरा रोड निवासी विपिन बंजारा था। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में हत्यारों ने वारदात के बाद हथियार लहराते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया थी। इस विपिन हत्याकांड में भी हत्यारे ने वारदात के बाद हथियार लहराते हुए का फोटो सोशल मीडिया पर डाला। इससे मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया।



चाकू से गोद कर बेरहमी से माराजयपुर के जामडोली क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया। हत्यारों ने विपिन बंजारा को बड़ी बेरहमी से मारा। जयपुर शहर के भट्टा बस्ती निवासी अनस कुरैशी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। 20 जुलाई को अनस अपने दोस्तों के साथ जामडोली पहुंचा था। रात्रि करीब आठ बजे विपिन अपने भाई के साथ दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान अनस और उसके दोस्तों ने विपिन को पकड़ लिया और अचानक ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। अनस चाकू से हमला करता रहा और उसके दोस्तों ने विपिन को पकड़ रखा था। हंगामा होने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। इस दौरान हमलावर फरार हो गए। लहूलुहान विपिन को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान विपिन की मौत हो गई।



मुख्य आरोपी को पुलिस ने मारी गोलीहत्याकांड के अगले दिन पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस और उसके एक साथी को दबोच लिया था। पुलिस जब दोनों आरोपियों को लेकर थाने जा रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी विपिन ने पुलिस से गन छीनी और भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए विपिन से गन वापस छीनी। इस दौरान विपिन पुलिस से छुड़ाकर भागने लगा तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। अनस की निशानदेही पर पुलिस ने उसके सात अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से बचकर भागने के दौरान तीन आरोपियों के पैर टूट गए। मुख्य आरोपी अनस भट्टाबस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।



इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 1. मौहम्मद अनस कुरैशी, उम्र 30 साल, निवासी क्वार्टर नंबर जी 1088 जी ब्लॉक, जेडीए कॉलोनी, पालड़ी मीणा, आगरा रोड़ पुलिस थाना जामड़ोली। हाल किरायेदार वॉटर बॉक्स के सामने वाली गली, भट्टा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर।
  • 2. शादाब खान, उम्र 20 साल, निवासी- क्वार्टर नंबर जी-1088 जी ब्लॉक जेडीए कॉलोनी पालड़ी मीणा, आगरा रोड़, पुलिस थाना जामड़ोली। हाल किरायेदार वॉटर बॉक्स के सामने वाली गली, भट्टा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर।
  • 3. मौहम्मद दाऊद, उम्र-20 साल, निवासी मकान नंबर 57, मौहल्ला गोरियान, बाससबदनपुरा, पुलिस थाना गलता गेट, जयपुर।
  • 4. दानिश, उम्र 18 साल, निवासी वार्ड नं. 4 लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, पुलिस थाना कोटद्वार, जिला पोटी गढवाल, उतराखंड। हाल किरायेदार फ्लैट नं. एफ-905 जेडीए कॉलोनी पालड़ी मीणा आगरा रोड़ पुलिस थाना जामडोली जयपुर पूर्व।
  • 5. मौ. फरमान, उम्र 18 साल, निवासी फ्लैट नं. एफ-160 जेडीए क्वार्टर पालड़ी मीणा आगरा रोड़ पुलिस थाना जामडोली जयपुर। हाल निवास जी-1216 जेडीए क्वार्टर पालड़ी मीणा आगरा रोड़ पुलिस थाना जामडोली जयपुर।
  • 6. गुलजार, उम्र 21, साल, निवासी ग्राम मौहल्ला मुगल शाह नजीबाबाद पुलिस थाना जाब्ता गंज जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश। हाल निवास -एफ 893 जेडीए क्वार्टर पालड़ी मीणा आगरा रोड़ पुलिस थाना जामडोली जयपुर।
  • 7. अरमान कुरैशी, उम्र 18 साल, निवासी - फ्लैट नं. एफ - 1205 जेडीए क्वार्टर पालड़ी मीणा आगरा रोड़ पुलिस थाना जामड़ोली जयपुर।
  • 8. रियान उर्फ बिटटू, उम्र 22 साल, निवासी मकान नं. ए 24/99 मुनव्वरा मस्जिद के पीछे बंदा बस्ती नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, जयपुर। हाल निवास पुलिस थाने के सामने, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर जयपुर।
Loving Newspoint? Download the app now