बरेली: मुजफ्फरनगर की रहने वाली निशा अंसारी को बरेली के एक हिंदू युवक से प्यार हो गया। दोनों ने पांच साल के संबंध के बाद शादी का फैसला किया लेकिन निशा के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। दोनों घरवालों की मर्जी के बिना मंदिर में शादी तो कर ली लेकिन अब निशा कुमारी को डर है कि उसके पिता ही उसका मर्डर न कर दें।
उसका वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह कहती दिख रही है मैं सुरजीत से पांच साल से प्यार करती हूं, अब उसी के साथ रहना चाहती हूं। मेरे पापा मुझे मार डालेंगे, मुझे सुरक्षा चाहिए।
निशा की मुलाकात पांच साल पहले बरेली के एक पार्क में सुरजीत से हुई थी। सुरजीत बरेली के बहेड़ी इलाके के हरेरपुर गांव का रहने वाला है। वह रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। लेकिन जब निशा के घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो सभी भड़क गए।
निशा का कहना था कि, पिता का रवैया उसके प्रति बेहद सख्त हो गया था। वह रोज झगड़ा और मारपीट करने लगे। निशा का कहना है कि कई बार उसने सब खत्म करने की ठान ली, लेकिन सुरजीत ने उसे समझाया। अंतत: दोनों ने तया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे साथ रहेंगे।
इस तरह पांच साल के संबंधों के बाद निशा ने घर छोड़ दिया और बरेली के एक शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से सुरजीत के साथ शादी कर ली। शादी के बाद निशा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम निशा कुमारी रख लिया।
लेकिन शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके निशा ने कहा मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी ने मुझे बहकाया नहीं। अब मैं अपने पति सुरजीत के साथ ही रहूंगी। मेरे घरवाले धमकियां दे रहे हैं, मुझे जान से खतरा है। प्यार के लिए धर्म बदला, परिवार से बगावत की, अब पुलिस से सुरक्षा चाहती हूं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। युवती की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उसका वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह कहती दिख रही है मैं सुरजीत से पांच साल से प्यार करती हूं, अब उसी के साथ रहना चाहती हूं। मेरे पापा मुझे मार डालेंगे, मुझे सुरक्षा चाहिए।
निशा की मुलाकात पांच साल पहले बरेली के एक पार्क में सुरजीत से हुई थी। सुरजीत बरेली के बहेड़ी इलाके के हरेरपुर गांव का रहने वाला है। वह रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। लेकिन जब निशा के घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो सभी भड़क गए।
निशा का कहना था कि, पिता का रवैया उसके प्रति बेहद सख्त हो गया था। वह रोज झगड़ा और मारपीट करने लगे। निशा का कहना है कि कई बार उसने सब खत्म करने की ठान ली, लेकिन सुरजीत ने उसे समझाया। अंतत: दोनों ने तया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे साथ रहेंगे।
इस तरह पांच साल के संबंधों के बाद निशा ने घर छोड़ दिया और बरेली के एक शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से सुरजीत के साथ शादी कर ली। शादी के बाद निशा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम निशा कुमारी रख लिया।
लेकिन शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके निशा ने कहा मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी ने मुझे बहकाया नहीं। अब मैं अपने पति सुरजीत के साथ ही रहूंगी। मेरे घरवाले धमकियां दे रहे हैं, मुझे जान से खतरा है। प्यार के लिए धर्म बदला, परिवार से बगावत की, अब पुलिस से सुरक्षा चाहती हूं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। युवती की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
You may also like

उदयपुर में ASI बनने के लिए दौड़ लगा रहा हैड कांस्टेबल गश खाकर गिरा, मौके पर ही मौत

'वही इंसान दिल तोड़े, जान निकल जाती है', अभिषेक बजाज ने बिना नाम लिए EX वाइफ का किया जिक्र, नम हो गईं आखें

मेष साप्ताहिक राशिफल 3 से 9 नवंबर 2025 : मेष उलझन के साथ लाभ का संयोग बनेगा

CA Toppers List: सीए फाइनल में 83.33% लाकर मुकुंद बने टॉपर, यहां देखें इंटर-फाउंडेशन टॉपर्स की लिस्ट और नंबर

Bihar Election 2025: तेजस्वी का बड़ा दावा-'NDA कभी नीतीश कुमार को CM नहीं बनाएगी, यह बात उन्हें भी पता है'




