सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले IAS अधिकारी सचिन गुप्ता आज राज्य के उन चुनिंदा अधिकारियों में शुमार हैं जिन्होंने मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल किया है। UPSC 2017 में तीसरी रैंक लाने वाले सचिन वर्तमान में रोहतक के उपायुक्त (DC) के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में इनेलो नेता अभय चौटाला के साथ हुए विवाद को लेकर फिर चर्चा में हैं। दरअसल, 3 नवंबर को रोहतक में जलभराव को लेकर इनेलो ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान अभय चौटाला लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी के न मिलने पर चेतावनी दी कि 'डीसी जनता से बड़ा नहीं है, याद रखना। कुछ ही देर बाद सचिन गुप्ता वहां पहुंचे और ज्ञापन स्वीकार किया। यह पहली बार नहीं है जब सचिन गुप्ता किसी राजनीतिक विवाद में सुर्खियों में आए हों। इससे पहले अंबाला सिटी नगर निगम में कमिश्नर रहते हुए भी वे कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह के साथ प्रोटोकॉल विवाद को लेकर चर्चा में रहे थे।
कौन हैं सचिन गुप्ता
सिरसा के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सचिन के पिता सुदर्शन गुप्ता किसान हैं जबकि मां सुषमा गुप्ता सरकारी अध्यापिका रहीं। छह भाई-बहनों में सबसे छोटे सचिन ने DAV स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। सचिन गुप्ता के पिता का सिरसा शहर के भादरा बाजार में गुड़, चीनी व दाल का होलसेल का काम रहा है। इनकी रानियां के मंगाला में पुश्तैनी जमीन भी है। अगस्त 2024 में वे रोहतक के DC बने। उनकी पत्नी हीना गुप्ता IRS अधिकारी हैं और पंचकूला हेड ऑफिस में पोस्टिंग हैं।
मारुति-सुजुकी में की नौकरी
सचिन गुप्ता ने मारुति-सुजुकी में 6.5 लाख वार्षिक पैकेज की नौकरी की, लेकिन उनका सपना IAS बनना था। सचिन ने 2015 में पहला प्रयास किया, पर असफल रहे। 2016 में उन्हें 575वीं रैंक मिली और वे भारतीय कॉर्पोरेट लॉ सेवा (ICLS) में चयनित हुए। नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी और 2017 में तीसरे प्रयास में उन्होंने UPSC में ऑल इंडिया तीसरा स्थान हासिल किया।
कौन हैं सचिन गुप्ता
सिरसा के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सचिन के पिता सुदर्शन गुप्ता किसान हैं जबकि मां सुषमा गुप्ता सरकारी अध्यापिका रहीं। छह भाई-बहनों में सबसे छोटे सचिन ने DAV स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। सचिन गुप्ता के पिता का सिरसा शहर के भादरा बाजार में गुड़, चीनी व दाल का होलसेल का काम रहा है। इनकी रानियां के मंगाला में पुश्तैनी जमीन भी है। अगस्त 2024 में वे रोहतक के DC बने। उनकी पत्नी हीना गुप्ता IRS अधिकारी हैं और पंचकूला हेड ऑफिस में पोस्टिंग हैं।
मारुति-सुजुकी में की नौकरी
सचिन गुप्ता ने मारुति-सुजुकी में 6.5 लाख वार्षिक पैकेज की नौकरी की, लेकिन उनका सपना IAS बनना था। सचिन ने 2015 में पहला प्रयास किया, पर असफल रहे। 2016 में उन्हें 575वीं रैंक मिली और वे भारतीय कॉर्पोरेट लॉ सेवा (ICLS) में चयनित हुए। नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी और 2017 में तीसरे प्रयास में उन्होंने UPSC में ऑल इंडिया तीसरा स्थान हासिल किया।
You may also like

आज का मेष राशिफल, 6 नवंबर 2025 : चंद्रमा का गोचर शुभ रहेगा, इन मामलों में रहेंगे भाग्यशाली

छत्तीसगढ़ : उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि लखपति दीदी आत्मनिर्भरता और सम्मान का प्रतीक

(राउंडअप) देव दीपावली : चेत सिंह घाट पर 'काशी-कथा' थ्रीडी शो ने बांधा समां

हमारे आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं, मांडविया ने सुना दी खरी-खरी

बिहार विस चुनाव : अमित शाह ने चुनावी रुख किया साफ, बोले- वोट जाति-धर्म नहीं, देश पर डालिए




