नई दिल्ली: भारत के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह उनका परिवार के साथ मिलकर गोवर्धन पूजा मनाना है। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, कुमार विश्वास की बेटी अग्रता दिवाली के मौके पर अपने पति पवित्र खंडेलवाल के साथ मायके पहुंची हुई हैं। तो दिवाली के बाद उन्होंने अपने पापा और पति के साथ मिलकर गोवर्धन पूजा मनाई और अब इसी तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि कुमार विश्वास अक्सर अपनी कविताओं की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। कुमार विश्वास अक्सर अपने कार्यक्रम में प्रेम भरी कविताओं को सुनाते नजर आते हैं, जिन्हें सुनने के बाद जमकर तालियां बजती हैं। तो चलिए आज आपलोगों को कुमार विश्वास की 5 रोमांटिक कविता के बारे में बताते हैं जिन्हें सुनकर आप एकदम खुश हो जाएंगे।
एक गीत पलकों पर लिखना
एक गीत होंठों पर लिखना
यानि सारी गीत हृदय की
मीठी-सी चोटों पर लिखना
जैसे चुभ जाता है कोई कांटा नंगे पांव में
ऐसे गीत उतर आते हैं, मेरे मन के गांव में
जब भी मुंह ढंक लेता हूं
तेरे जुल्फों की छांव में
कितने गीत उतर आते हैं
मेरे मन के गांव में
तुम्हारे पास हूं लेकिन जो दूरी है समझता हूं,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूं।
तुम्हें मैं भूल जाऊंगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन,
तुम्हीं को भूलना सबसे जरूरी है समझता हूं।
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूं, तू मुझसे दूर कैसी है।
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज जाता रहा, रोज आता रहा
तुम गजल बन गईं, गीत में ढल गईं
मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा
You may also like

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे

'एलआईसी ने 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप को दिए': कांग्रेस का बड़ा आरोप, जेपीसी-पीएसी जांच की मांग

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट ही नहीं, छात्रा के परिवार से की थी दो और डिमांड! मुरादाबाद के मदरसे का डर्टी सच

Skin Care Tips- सर्द मौसम के कारण फट गई है स्किन, तो अपनाएं ये रात में करने वाले ये उपाय

जो हम पर जुमले कसते हैं, हमें जिंदा... अमिताभ बच्चन का पोस्ट देख फैंस परेशान, देर रात बताया अपने दिल का हाल




