बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय टेक प्रोफेशनल के साथ लूट का मामला सामने आया है। युवक कुछ महीने पहले एक महिला से डेटिंग ऐप पर मिला था। आरोप है कि महिला ने उसे होटल के कमरे में बेहोश करके करीब 6 लाख रुपये से ज्यादा के सोने और नकदी लूट लिए। यह पूरी घटना बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में हुई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी महिला से हैपेन डेटिंग ऐप पर करीब दो महीने पहले मुलाकात हुई थी। कुछ समय तक चैटिंग करने के बाद दोनों ने एक नवंबर को मिलने का फैसला किया। वे दोनों बेंगलुरु के रिजर्बायर रेंस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने शराब पी। महिला ने कहा कि वह अपने पीजी नहीं जाएगी और टेक प्रोफेशनल को इंदिरानगर के ऑक्टेव क्रिस्टल हाइट्स होटल लेकर गई। उसने होटल में टेक प्रोफेशनल से एक कमरा बुक करवाया। इसके बाद उन्होंने महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना खाया।
टेक प्रोफेशनल को बेहोश कर हुई लूट की वारदात
टेक प्रोफेशनल ने बताया कि महिला ने उसे पानी दिया और उसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि जब अगली सुबह उसे होश आया तो उसने पाया कि उसकी सोने की चेन, ब्रेसलेट, हेडसेट और दस हजार रुपये नकद गायब दे। उन्होंने बताया कि इस सब की कुल कीमत लगभग 6.8 लाख रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि दो नवंबर की सुबह से ही महिला का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। यह शिकायत आठ नवंबर को दर्ज की गई थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

IND vs SA 1st Test: पंत या जुरैल, कौन खेलेगा पहला टेस्ट? टीम मैनेजमेंट ने कर लिया है फैसला, आप भी जान लीजिए

पार्सल से लेकर अकाउंट तक के काम, Dak Seva 2.0 ऐप से डाकघर से संबंधित सभी काम अब होंगे ऑनलाइन, जानें डिटेल्स

जिन गलियों में साथ खेले, वहीं से गुजरी दोनों की अर्थी! दिल्ली कार ब्लास्ट ने छीन ली यूपी के 2 दोस्तों की यारी

PM Modi Meets Injured Persons In Delhi Car Blast: भूटान से दिल्ली लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिले पीएम मोदी, फिर कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

टाटा मोटर्स के कमर्शियल और पैसेंजर वाहन सेगमेंट का अलग-अलग होना नए युग की शुरुआत : एन चंद्रशेखरन




