वॉशिंगटन: मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया। तहव्वुर को एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि तहव्वुर से पूछताछ में पाकिस्तानी साजिश के बारे में कई राज खुल सकते हैं। इस बीच अमेरिका ने तहव्वुर को प्रत्यर्पित करने को लेकर अपना बयान जारी किया है। साथ ही अमेरिका ने तहव्वुर राणा और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली के बीच बातचीत का कुछ हिस्सा भी सार्वजनिक किया है। इसमें तहव्वुर राणा कह रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के जिन आतंकियों ने मुंबई हमले को अंजाम दिया है, उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-हैदर से सम्मानित किया जाए। अमेरिका की ओर से जारी इस बातचीत में मुंबई आतंकी हमला खत्म होने के बाद तहव्वुर राणा हेडली से यह भी कहता है कि भारतीय इस तरह के खूनी हमले के लिए 'हकदार' हैं। अमेरिका ने इससे पहले तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का है और कनाडा का नागरिक है। हालांकि पाकिस्तान में दोहरी नागरिकता रखने की अनुमति है। अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत में 10 आपराधिक मामले चल रहे हैं और इसकी सुनवाई के लिए उसे भारत भेजा गया है।
You may also like
समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है सपा : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
हरियाणा : करनाल में हत्या मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
नूंह में वक्फ के नोटिस के खिलाफ ग्रामीण बोले, 'कब्रिस्तान और ईदगाह के लिए मिले जमीन'
आपके घर में इन कारणों से होती है कलह,क्लिक करके जाने
भानगढ़ किले की डरावनी घटनाएँ! वीडियो में जाने झांसी की रानी क्रू के साथ घटी असाधारण रहस्यमयी घटनाओं की सच्ची कहानी