Next Story
Newszop

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई टीम, अजय माकन की अगुवाई में स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा

Send Push
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी है। अजय माकन के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है।



स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों और विधानसभा सीटों को लेकर चयन करेगी। पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले सीटों पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अन्य विकल्पों पर विचार करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी में प्रनिति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को सदस्य बनाया गया है।



स्क्रीनिंग कमेटी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानसभा में विधायक दल के नेता डाॅ. शकील अहमद खान,विधान परिषद में विधायक दल के नेता डाॅ मदन मोहन झा, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी भी सदस्य होंगे।

Loving Newspoint? Download the app now