Next Story
Newszop

इशिता नहीं आफरीन... दूसरी बेटी के जन्म के बाद बनाने लगी धर्म परिवर्तन का दबाव, छांगुर बाबा कनेक्शन जानिए

Send Push
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से धर्म परिर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप बलरामपुर धर्मांतरण गैंग के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर लगा है। आरोप लगाने वाले ने दावा किया उसकी शादी एक मुस्लिम महिला से हुई। उसने नाम बदलकर शादी की। दूसरी बच्ची के जन्म के बाद उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया। छांगुर बाबा के जरिए उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। भदोही के युवक के खुलासे के बाद पुलिस हरकत में आई है। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



चौंकाने वाला है मामलाभदोही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने हिंदू पहचान छिपाकर शादी की। बाद में उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। जब उसने विरोध किया तो उसकी दो बेटियों की हत्या की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले में पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। भदोही निवासी पीड़ित ज्योतिर्गमय राय की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



ज्योतिर्मय ने दावा किया कि उसने आर्य समाज के माध्यम से इशिता नाम की एक महिला से शादी की थी। शादी के बाद पता चला कि महिला का असली नाम आफरीन है। वह एक मुस्लिम परिवार से है। शादी के कुछ समय बाद ही आफरीन के परिवार और कथित तौर पर जमालुद्दीन उर्फ छांगुर ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।



छांगुर ने किया ब्रेनवॉशज्योतिर्गमय राय का आरोप है कि छांगुर ने उसका ब्रेनवॉश किया। उसे इस्लाम के प्रति आकर्षित करने की कोशिश की। जब उसने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो छांगुर ने उसकी दो बेटियों को जान से मारने की धमकी दी। ज्योतिर्मय का कहना है कि नवंबर 2024 में आफरीन अपनी बेटियों को लेकर लखनऊ चली गई थी।



ज्योतिर्मय कहते हैं कि जब वह पत्नी और बच्चियों को वापस लाने पहुंचा तो छांगुर ने उसे कथित रूप से चाकू की नोक पर धमकाया। जबरन इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। उसने दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक लखनऊ में नौकरी की, लेकिन बिना धर्म बदले वापस भदोही लौट आया।



हाई कोर्ट में दायर की याचिकाज्योतिर्मय ने कहा कि अब मैंने अपनी बेटियों की कस्टडी के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पीड़ित की शिकायत पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो छांगुर की भूमिका की जांच कर रही है।



पुलिस का कहना है कि बलरामपुर निवासी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर पहले भी कई समुदायों को निशाना बनाकर धर्मांतरण कराने और इसके लिए एक रेट लिस्ट बनाने के आरोप हैं। इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश एटीएस ने छांगुर को गिरफ्तार किया था।



एडीजी से की थी शिकायतमामले में ज्योतिर्मय राय ने एडीजी पीयूष मोर्डिया के समक्ष शिकायत की थी। पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच उच्च स्तर पर शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने छांगुर के अवैध धर्मांतरण नेटवर्क की एक और कहानी सामने लाई है।

Loving Newspoint? Download the app now