पुरी : ओडिशा की पुरी की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पुलिस के निशाने पर है। हाल ही में पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से प्रियंका की दोस्ती है। पुलिस दोनों के रिश्तों की गहराई और किसी प्रकार की संलिप्तता की जांच कर रही है। पुरी शहर के डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने प्रियंका के घर पर छापेमारी की और तलाशी ली। इस टीम में टाउन थाने के आईआईसी गोकुल रंजन दास और सिंहद्वार थाने की आईआईसी श्वेतपद्मा दास भी शामिल थीं।प्रियंका सेनापति और ज्योति मल्होत्रा के बीच दोस्ती थी। दोनों की सोशल मीडिया पर एक साथ ली गईं कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पहलगाम में शूट किए गए उनके वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा में हैं। प्रियंका भी ज्योति के साथ गई थी पाकिस्तानप्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और ज्योति के बीच मित्रता थी। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जांच में पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रियंका ने पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा वैध वीजा पर किया था।उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी तीन या चार महीने पहले तीर्थयात्रा के लिए मल्होत्रा के साथ नहीं, बल्कि एक अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी। मेरी बेटी का देश विरोधी गतिविधियों में कोई हाथ नहीं है और ज्योति मल्होत्रा की कथित जासूसी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।' प्रियंका बोलीं- यूट्यूब के जरिए संपर्क में आईइस बीच, प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर एक स्पष्टीकरण पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने देश को प्राथमिकता दी है और ज्योति के खिलाफ लगे आरोपों की खबर से वह बेहद स्तब्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।पुरी की महिला यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ज्योति मेरी केवल एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी। मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती। अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।' जगन्नाथ पुरी मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गईपुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि यह जांच राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों तथा हरियाणा पुलिस के समन्वय में की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। एसटीयू रैपिड रिस्पॉन्स वैन, 12 प्लाटून पुलिस बल और सशस्त्र मंदिर सुरक्षा इकाइयां पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं, ताकि मंदिर और इसके आसपास के इलाके में पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पिछले साल पुरी गई थी ज्योति मल्होत्रापुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि ‘ट्रैवल विद जेओ’ यूट्यूब चलाने वाली ज्योति गिरफ्तार की गई है। हरियाणा के हिसार की निवासी ज्योति मल्होत्रा सितंबर 2024 में जब पुरी आई थी तब यहां की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क किया था। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं।वह कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। पाकिस्तानी उच्चायोग के उक्त अधिकारी को 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में संलिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरी की महिला हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी। हमें जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा ने पिछले साल पुरी की यात्रा की थी और हम इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं। सत्यापन के बाद ही कुछ और जानकारी साझा की जा सकेगी।
You may also like
Pali जिले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जेई और दो ठेकेदार, कृषि कनेक्शन के लिए मांगी थी इतनी मोती रकम
Somwar Ke Upay: परेशानियां दूर होंगी और घर में आएगा पैसा; भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को करें 'ये' उपाय
Cold drink or slow poison : बर्फ से बने पेय पदार्थों का असली सच
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
Cannes Film Festival 2025: 'The Second Wind' Team Shares Their Inspiring Journey