Next Story
Newszop

कानपुर में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पर ट्रैक्टर चढ़ाया, गंभीर हालत में ICU में भर्ती, आरोपी चालक गिरफ्तार

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में भीड़भाड़ वाली जगह पर लहराकर चला ट्रैक्टर चला रहे चालक को रोकने का प्रयास किया। इस पर सिरफिरे चालक ने कांस्टेबल पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस-2 निवासी राघवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल है, उनकी तैनाती ट्रैफिक पुलिस में है। सोमवार को राघवेंद्र की ड्यूटी बर्रा बाईपास पर लगी हुई थी। बर्रा बाईपास के पास ई-रिक्शा और टेंपो को किनारे करा रहे थे। राघवेंद्र ने देखा कि एक ट्रैक्टर सामने से आ रहा तेज रफ्तार आ रहा था, जिसे देखकर लगा कि ट्रैक्टर किसी हादसे को अंजाम न दे दे। जानबूझ कर चढ़ाया ट्रैक्टरकांस्टेबल राघवेंद्र और प्रभारी विजय नारायण सिंह ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। कांस्टेबल का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने जान से मारने की धमकी और गाली गलौच करते हुए ऊपर चढ़ा दिया, जिसमें राघवेंद्र ट्रैक्टर के नीचे आ गए, उसने ट्रैक्टर ऊपर चढ़ाते हुए कहा कि तुझे जान से मार दूंगा। लहूलुहान हालत में छोड़कर चालक मौके से भाग गया। साथी पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी चालक गिरफ्तारराघवेंद्र की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इसलिए डॉक्टरों को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। कांस्टेबल को लगभग चार घंटे बाद होश आया। राघवेंद्र की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने सजेती थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा निवासी अरमान उर्फ सलमान खान के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अरेस्ट किया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया कि ट्रैक्टर को रोकने के दौरान चढ़ाया है।
Loving Newspoint? Download the app now