गाजियाबाद: जिले की हवा बहुत खराब हो चुकी है। गुरुवार को दिन भर बादल (स्मॉग) छाए रहे। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन और गले में खराश की परेशानी से लोग दिनभर जूझते रहे। इन दिनों जहां एक्यूआई 300 से नीचे चल रहा था। गुरुवार को अचानक 98 पॉइंट का उछाल देखा गया। बुधवार को एक्यूआई 266 था जबकि गुरुवार को यह बढ़कर 364 पहुंच गया।   
   
लोहामंडी का हाल
शहर में प्रदूषण बढ़ाने में अधिकारियों की भी भूमिका कम नहीं है। शहर में जर्जर सड़कों से धूल उड़ रहे है। लोहामंडी की टूटी सड़क से न केवल जाम लगता है बल्कि दिन भर धूल से बुरा हाल रहता है। अलग-अलग एरिया मैं जाम की वजह से वाहन घंटों फंसे रहते हैं। पुराना बस अड्डा, डीएमई और नया बस अड्डा के अलावा अन्य एरिया में वाहन के धुएं से भी शहर की सेहत बिगड़ रही है।
     
फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं भी फेफड़े पर असर डाल रहा है। उद्योगकुंज की फैक्ट्रियों से निकलने वाले काले धुएं भी प्रदूषण स्तर को बढ़ा रहे है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जब तक मौसम पूरी तरह नहीं बदलता और बारिश नहीं होती, तब तक इस खतरनाक हवा से कोई बड़ी राहत मिलने वाली नहीं है।
     
ठंड आते ही बदला मिज़ाज
आंकड़े साफ बताते है कि हमें सबसे ज्यादा राहत मॉनसून के दौरान जुलाई और अगस्त के महीनों में मिली। जुलाई में 24 दिन और अगस्त में 20 दिन हवा अच्छी या संतोषजनक रही। इसका सीधा मतलब है कि बारिश ने धूल और गंदगी को धोकर हवा साफ कर दी थी। जैसे ही मॉनसून खत्म हुआ और ठंड ने दस्तक दी, हालात एकदम बिगड़ गए। अक्टूबर में 30 में से 15 दिन हवा खराब या बहुत खराब कैटिगरी में रही। यहां तक कि 8 दिन तो प्रदूषण 300 के पार पहुंच गया, जिसने पिछले पांच महीनों के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए।
   
दिल्ली में एंट्री बंद
गाजियाबाद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि। नवंबर 2025 से दिल्ली में कुछ गाड़ियों की एंट्री पर सख्त रोक लग जाएगी। इसमे BS-3 (भारत स्टेज-3) या इससे पुराने नानक वाले कमर्शल (मालवाहक) वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद हो जाएगी।
   
सड़कों पर पानी का छिड़काव
नगर निगम ने पांचों जोन में वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मोक गन मशीनें तैनात की है। फिलहाल 45 वॉटर स्प्रिंकलर और 15 थी-इन-वन मल्टीफंक्शन एंटी स्मोक गन मशीनें काम में लाई जा रही है। इन मशीनों में वॉटर स्प्रिंकलर, एंटी स्मोक गन और वॉटर कैनन तीनों सुविधाएं एक साथ है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का कहना है कि निगम क्षेत्र में जो क्षतिग्रस्त सड़के उन्हें भी लगातार ठीक कराया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश ने बताया कि फिलहाल केवल 60 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़को पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
  
लोहामंडी का हाल
शहर में प्रदूषण बढ़ाने में अधिकारियों की भी भूमिका कम नहीं है। शहर में जर्जर सड़कों से धूल उड़ रहे है। लोहामंडी की टूटी सड़क से न केवल जाम लगता है बल्कि दिन भर धूल से बुरा हाल रहता है। अलग-अलग एरिया मैं जाम की वजह से वाहन घंटों फंसे रहते हैं। पुराना बस अड्डा, डीएमई और नया बस अड्डा के अलावा अन्य एरिया में वाहन के धुएं से भी शहर की सेहत बिगड़ रही है।
फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं भी फेफड़े पर असर डाल रहा है। उद्योगकुंज की फैक्ट्रियों से निकलने वाले काले धुएं भी प्रदूषण स्तर को बढ़ा रहे है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जब तक मौसम पूरी तरह नहीं बदलता और बारिश नहीं होती, तब तक इस खतरनाक हवा से कोई बड़ी राहत मिलने वाली नहीं है।
ठंड आते ही बदला मिज़ाज
आंकड़े साफ बताते है कि हमें सबसे ज्यादा राहत मॉनसून के दौरान जुलाई और अगस्त के महीनों में मिली। जुलाई में 24 दिन और अगस्त में 20 दिन हवा अच्छी या संतोषजनक रही। इसका सीधा मतलब है कि बारिश ने धूल और गंदगी को धोकर हवा साफ कर दी थी। जैसे ही मॉनसून खत्म हुआ और ठंड ने दस्तक दी, हालात एकदम बिगड़ गए। अक्टूबर में 30 में से 15 दिन हवा खराब या बहुत खराब कैटिगरी में रही। यहां तक कि 8 दिन तो प्रदूषण 300 के पार पहुंच गया, जिसने पिछले पांच महीनों के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए।
दिल्ली में एंट्री बंद
गाजियाबाद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि। नवंबर 2025 से दिल्ली में कुछ गाड़ियों की एंट्री पर सख्त रोक लग जाएगी। इसमे BS-3 (भारत स्टेज-3) या इससे पुराने नानक वाले कमर्शल (मालवाहक) वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद हो जाएगी।
सड़कों पर पानी का छिड़काव
नगर निगम ने पांचों जोन में वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मोक गन मशीनें तैनात की है। फिलहाल 45 वॉटर स्प्रिंकलर और 15 थी-इन-वन मल्टीफंक्शन एंटी स्मोक गन मशीनें काम में लाई जा रही है। इन मशीनों में वॉटर स्प्रिंकलर, एंटी स्मोक गन और वॉटर कैनन तीनों सुविधाएं एक साथ है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का कहना है कि निगम क्षेत्र में जो क्षतिग्रस्त सड़के उन्हें भी लगातार ठीक कराया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश ने बताया कि फिलहाल केवल 60 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़को पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
You may also like
 - केंद्र ने हर साल सरदार पटेल की जयंती पर परेड निकालने का निर्णय लिया: अमित शाह
 - Highest FD Interest Rates 2025 : 2025 में इन बैंकों ने बढ़ाई FD ब्याज दर, अब मिलेगा 9% तक रिटर्न
 - राष्ट्रव्यापी SIR: चुनाव आयोग के पागलपन का शैतानी तरीका
 - US-China Trade Dynamics: डील या ड्रामा? न चीन झुका, न अमेरिका जीता, फिर भारत पर ये संकट के बादल कैसे?
 - RBI ने सभी बैंकों को दिया डोमेन बदलने का निर्देश, जानिए ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?




