आजमगढ़: गोपाष्टमी के पावन पर्व पर इजुसा फाउंडेशन ने आजमगढ़ की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला में इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा लोडर दान कर समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध किया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे और इजुसा फाउंडेशन के तरफ से अध्यक्ष प्रकाश सेठ, किरन वर्मा, विभा गोयल, टिन्टू गुप्ता और सनी वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।   
   
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
     
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
  
गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने इजुसा फाउंडेशन के इस पहल की सरहाना की और कहा कि यह कदम न केवल गौ सेवा की दिशा में, बल्कि स्वच्छता और हरित पर्यावरण की ओर भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। इजुसा फाउंडेशन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर लोगों की मदद की और कोविड महामारी के कठिन समय में राशन वितरण से लेकर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता तक, फाउंडेशन ने सदैव समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को सर्वोपरि रखा है।
इजुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि गौ सेवा एक परम सेवा है। इसी विचार के साथ इजुसा फाउंडेशन आगे भी अपने मानवीय प्रयास जारी रखेगा। इजुसा फाउंडेशन का यह योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और सुनहरा कदम है।
You may also like
 - ऑपरेशन सिंदूर के साथ और कौन सी तैयारी चल रही है... नेवी वाइस चीफ ने दी बड़ी जानकारी
 - क्या किसी प्रेग्नेंट महिला के लिए 145 किलो वज़न उठाना सुरक्षित है? दिल्ली पुलिस की सोनिका यादव के वायरल वीडियो पर बहस
 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीत की हीरो रहीं जेमिमा राॅड्रिग्स, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालिक?
 - केरल स्टोरी और लव जिहाद को बताया था बकवास, 4 बच्चों वाले मुसलमान के प्यार में पड़ी बेटी हुई बागी तो CPM नेता का फूटा दर्द
 - कानˈ में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर﹒




