पटना: बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने बेतुका बयान दिया है। गुरुवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में विचाराधीन कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले पर जब कुंदन कृष्णन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब किसानों के पास मई-जून में कुछ भी काम नहीं होता है तो अपराध बढ़ जाता है।
आईपीएस कुंदन कृष्णन ने कहा, 'इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं। अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहता है। क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है। बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं।'
उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव भी है। पत्रकार भी हत्या पर हत्या जैसी खबरें चलाते हैं। राजनीतिक दलों की ओर से भी घटनाओं पर नजरिया दिया जा रहा है। उसको लेकर भी हमलोग चिंतित हैं। नवयुवक पैसों के लिए सुपारी किलिंग करने लगे हैं।
कुंदन कृष्णन के बयान पर तेजस्वी यादव गरमाए
बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। दूसरी तरफ इतने बड़े पुलिस अफसर का इस तरह का बयान आ रहा है, यह पूरी तरह से उनकी नाकामी को दर्शाता है। बिहार पुलिस जब क्राइम नहीं रोक पा रही है तो उसे छुट्टी ले लेनी चाहिए।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर से कुंदन कृष्णन को जानता हूं। वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते हैं। यह बयान उन्हें सरकार की ओर से लिखकर दिया गया होगा। उसे ही कुंदन कृष्णन ने पढ़ा है। यह बयान पूरी तरह से बेतुका है। क्या बिहार का किसान अपराधी है। क्या किसान के पास काम नहीं होता है तो हत्याएं करवाता है, ये कैसी मानसिकता है।'
आईपीएस कुंदन कृष्णन ने कहा, 'इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं। अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहता है। क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है। बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं।'
उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव भी है। पत्रकार भी हत्या पर हत्या जैसी खबरें चलाते हैं। राजनीतिक दलों की ओर से भी घटनाओं पर नजरिया दिया जा रहा है। उसको लेकर भी हमलोग चिंतित हैं। नवयुवक पैसों के लिए सुपारी किलिंग करने लगे हैं।
कुंदन कृष्णन के बयान पर तेजस्वी यादव गरमाए
बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। दूसरी तरफ इतने बड़े पुलिस अफसर का इस तरह का बयान आ रहा है, यह पूरी तरह से उनकी नाकामी को दर्शाता है। बिहार पुलिस जब क्राइम नहीं रोक पा रही है तो उसे छुट्टी ले लेनी चाहिए।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर से कुंदन कृष्णन को जानता हूं। वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते हैं। यह बयान उन्हें सरकार की ओर से लिखकर दिया गया होगा। उसे ही कुंदन कृष्णन ने पढ़ा है। यह बयान पूरी तरह से बेतुका है। क्या बिहार का किसान अपराधी है। क्या किसान के पास काम नहीं होता है तो हत्याएं करवाता है, ये कैसी मानसिकता है।'
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना