परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर 'सुमड़ी में गुमड़ी' साबित हो सकती है। यानी चुपचाप, बिना शोर-शराबा के यह बड़ा खेल कर सकती है। इस फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन इसने दिलचस्प रफ्तार पकड़ी है। खासकर, प्रभास की री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' के सामने इसके तेवर अलग ही दिख रहे हैं। ये दोनों ही फिल्में बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थीं। एक ओर जहां 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के वन-कट वर्जन की कमाई घट-बढ़ रही है, वहीं 'द ताज स्टोरी' का कारोबार लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। खासकर बुधवार को इस फिल्म ने राजामौली के महाकाव्य के बराबर कमाई कर नई आस जगा दी है।
यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी 'द ताज स्टोरी' सिनेमाघरों में लिमिटेड शोज में चल रही है। इसके सामने 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी फिल्में भी हैं। लेकिन फिर भी इसकी कमाई हर दिन बढ़ी है। लगातार 5 दिनों से यह फिल्म अपनी ओपनिंग डे की कमाई से अधिक बिजनस कर रही है। अब छह दिनों में इसने अपनी 25 करोड़ की लागत का करीब 40% वसूल लिया है।
'द ताज स्टोरी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, 'द ताज स्टोरी' ने बुधवार को देश में 1.49 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। मंगलवार के मुकाबले कमाई में यकीनन -6.88% की कमी आई है, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि इसने ओपनिंग डे पर 1.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि इसके बाद दूसरे ही दिन शनिवार को इसने 2.00 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को तीसरे दिन 2.75 करोड़ का बिजनस किया। सोमवार को भी पहले दिन की कमाई से अधिक 1.15 करोड़ रुपये कमाए और फिर मंगलवार को 5वें दिन 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह छह दिनों में परेश रावल की इस विवादित फिल्म ने 9.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'बाहुबली द एपिक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की 'बाहुबली द एपिक' ने बुधवार को पांच भाषाओं को मिलाकर देश में 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से 'द ताज स्टोरी' इससे कहीं बेहतर स्थिति में है। यही नहीं, राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट का भी दौर है। एक दिन पहले मंगलवार को ही इसने 1.95 करोड़ कमाए थे। जबकि उससे पहले सोमवार को 1.85 करोड़, रविवार को 6.30 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और पहले दिन 9.65 करोड़ का बिजनस किया था। 'बाहुबली द एपिक' ने छह दिनों में देश में 29.74 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन किया है।
शुक्रवार को रिलीज हो रही है 'हक' और 'जटाधारा'
इस शुक्रवार, 7 नवंबर को सिनेमाघरों में इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की तेलुगू-हिंदी फिल्म 'जटाधारा' रिलीज हो रही है। 'बाहुबली द एपिक' की अब तक की कमाई में सबसे अधिक हिस्सेदारी तेलुगू वर्जन से है। ऐसे में 'जटाधारा' की रिलीज के कारण इसे और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
'बाहुबली द एपिक' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
देश की तरह ही विदेशी बाजार में भी 'बाहुबली द एपिक' की कमाई पहले वीकेंड के बाद धीमी हो चली है। एक री-रिलीज फिल्म होने के कारण यह थोड़ा स्वभाविक भी है। विदेशी जमीन पर इस फिल्म ने 6 दिनों में 12.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि देश और विदेश मिलाकर छह दिनों में वर्ल्डवाइड 47.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
इसलिए साइलेंट हिट साबित हो सकती है 'द तात स्टोरी'
जहां तक 'द ताज स्टोरी' की बात है, तो यह एक अलग जॉनर की फिल्म है। यह विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के निर्माण पर सवाल उठाती है। स्मारक के नीचे शिवालय होने और बंद पड़े 22 कमरों में छिपे रहस्य जैसे दावों की बात करती है। फिल्म को बीते कुछ दिनों से देश के हिंदू संगठनों का भी साथ मिला है। यह फिल्म भले ही बंपर सफलता हासिल ना करे, लेकिन इसका फ्लेवर और कलेवर कुछ-कुछ 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' जैसा है। ऐसे में बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर 'हक' की रिलीज के बाद भी यह अपनी रफ्तार से लगातार कमाई करती रहे और सफलता हासिल कर ले।
'बाहुबली द एपिक' अभी भी 'तुम्बाड' से बहुत पीछे
'बाहुबली द एपिक' ने साउथ सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लेकिन इसे देश की सबसे बड़ी री-रिलीज बनने के लिए अभी 22.51 करोड़ की कमाई और करनी होगी। यह रिकॉर्ड अभी 'तुम्बाड' के नाम है, जिसने दूसरी पारी में 52.25 करोड़ रुपये कमाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'सनम तेरी कसम' है, जिसने री-रिलीज पर 42.28 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी 'द ताज स्टोरी' सिनेमाघरों में लिमिटेड शोज में चल रही है। इसके सामने 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी फिल्में भी हैं। लेकिन फिर भी इसकी कमाई हर दिन बढ़ी है। लगातार 5 दिनों से यह फिल्म अपनी ओपनिंग डे की कमाई से अधिक बिजनस कर रही है। अब छह दिनों में इसने अपनी 25 करोड़ की लागत का करीब 40% वसूल लिया है।
'द ताज स्टोरी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, 'द ताज स्टोरी' ने बुधवार को देश में 1.49 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। मंगलवार के मुकाबले कमाई में यकीनन -6.88% की कमी आई है, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि इसने ओपनिंग डे पर 1.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि इसके बाद दूसरे ही दिन शनिवार को इसने 2.00 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को तीसरे दिन 2.75 करोड़ का बिजनस किया। सोमवार को भी पहले दिन की कमाई से अधिक 1.15 करोड़ रुपये कमाए और फिर मंगलवार को 5वें दिन 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह छह दिनों में परेश रावल की इस विवादित फिल्म ने 9.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'बाहुबली द एपिक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की 'बाहुबली द एपिक' ने बुधवार को पांच भाषाओं को मिलाकर देश में 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिहाज से 'द ताज स्टोरी' इससे कहीं बेहतर स्थिति में है। यही नहीं, राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट का भी दौर है। एक दिन पहले मंगलवार को ही इसने 1.95 करोड़ कमाए थे। जबकि उससे पहले सोमवार को 1.85 करोड़, रविवार को 6.30 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और पहले दिन 9.65 करोड़ का बिजनस किया था। 'बाहुबली द एपिक' ने छह दिनों में देश में 29.74 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन किया है।
शुक्रवार को रिलीज हो रही है 'हक' और 'जटाधारा'
इस शुक्रवार, 7 नवंबर को सिनेमाघरों में इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की तेलुगू-हिंदी फिल्म 'जटाधारा' रिलीज हो रही है। 'बाहुबली द एपिक' की अब तक की कमाई में सबसे अधिक हिस्सेदारी तेलुगू वर्जन से है। ऐसे में 'जटाधारा' की रिलीज के कारण इसे और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
'बाहुबली द एपिक' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
देश की तरह ही विदेशी बाजार में भी 'बाहुबली द एपिक' की कमाई पहले वीकेंड के बाद धीमी हो चली है। एक री-रिलीज फिल्म होने के कारण यह थोड़ा स्वभाविक भी है। विदेशी जमीन पर इस फिल्म ने 6 दिनों में 12.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि देश और विदेश मिलाकर छह दिनों में वर्ल्डवाइड 47.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
इसलिए साइलेंट हिट साबित हो सकती है 'द तात स्टोरी'
जहां तक 'द ताज स्टोरी' की बात है, तो यह एक अलग जॉनर की फिल्म है। यह विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के निर्माण पर सवाल उठाती है। स्मारक के नीचे शिवालय होने और बंद पड़े 22 कमरों में छिपे रहस्य जैसे दावों की बात करती है। फिल्म को बीते कुछ दिनों से देश के हिंदू संगठनों का भी साथ मिला है। यह फिल्म भले ही बंपर सफलता हासिल ना करे, लेकिन इसका फ्लेवर और कलेवर कुछ-कुछ 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' जैसा है। ऐसे में बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर 'हक' की रिलीज के बाद भी यह अपनी रफ्तार से लगातार कमाई करती रहे और सफलता हासिल कर ले।
'बाहुबली द एपिक' अभी भी 'तुम्बाड' से बहुत पीछे
'बाहुबली द एपिक' ने साउथ सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लेकिन इसे देश की सबसे बड़ी री-रिलीज बनने के लिए अभी 22.51 करोड़ की कमाई और करनी होगी। यह रिकॉर्ड अभी 'तुम्बाड' के नाम है, जिसने दूसरी पारी में 52.25 करोड़ रुपये कमाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'सनम तेरी कसम' है, जिसने री-रिलीज पर 42.28 करोड़ की कमाई की थी।
You may also like

Margashirsha Month 2025 : मार्गशीर्ष माह में है श्रीकृष्ण भक्ति का विशेष महत्व, स्नान, दान का है अमोघ फल

Sankashti Chaturthi 2025: कब है गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 8 या 9 नवंबर? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Airforce Agniveer Result 2025: अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

भारत 'सबसे बड़ा' भंडार लेकर देखता रह गया और चीन ने पलटी बाजी, दुनिया के सबसे बड़े जहाज से अब समुद्र पर करेगा राज

फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद वियतनाम की ओर पूरी ताकत से बढ़ा 'कलमेगी'




