साल 2023 में जब TVF की सीरीज 'हाफ सीए' आई थी, तब चार्टर्ड आउंटेंट बनने की राह की मुश्किलों ने हर दिल को छुटा था। आर्ची मेहता और नीरज गोयल की कहानी का असर कुछ ऐसा हुआ कि IMDb पर सीरीज को 8.3 रेटिंग मिली। अब दो साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आर्ची और नीरज की कहानी अब आगे बढ़ेगी। अहसास चन्ना एक बार फिर से लीड रोल में आर्ची का किरदार निभा रही हैं। इस नए सीजन में आर्ची पढ़ाई की राह की मुश्किलों और तीन साल की आर्टिकलशिप के बीच तालमेल बिठाती नजर आएंगी।
'हाफ सीए सीजन 2' के ट्रेलर में हमें आर्ची और नीरज की जिंदगी की एक करीबी झलक देखने को मिलती है। यह नया सीजन वहीं से शुरू होगा, जहां पिछला खत्म हुआ था। आर्ची मेहता CA बनने की राह में आगे बढ़ रही है। जबकि नीरज गोयल सीए फाइनल परीक्षा में अपने आखिरी प्रयास के लिए की जान से मेहनत कर रहा है। लेकिन कामयाबी की राह उतनी आसान नहीं है। इस बार कहानी में नीरज की बीती जिदंगी से जुड़ा एक शख्स फिर से सामने आता है, जिसके बाद कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता।
'हाफ CA सीजन 2' का ट्रेलर
'हाफ CA सीजन 2' की कास्ट
'हाफ सीए सीजन 2' में अहसास चन्ना के साथ एक बार फिर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रीत कमानी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, ऐश्वर्या ओझा, अनमोल कजानी और रोहन जोशी होंगे। 'द वायरल फीवर' के बैनर तले बनी इस सीरीज, 'हाफ सीए सीजन 2' की कहानी तत्सत पांडे, हरीश पेद्दिन्ति और खुशबू बैद ने लिखी है। जबकि प्रतीश मेहता ने इसे डायरेक्ट किया है।
'हाफ CA सीजन 2' का प्लॉट
सीरीज के ट्रेलर में हमें CA बनने की चाह रखने वालों के सबसे मुश्किल पड़ाव की सच्ची झलक दिखती है। कई युवा प्रोफेशनल डेडलाइन, परीक्षा की तैयारी और निजी जिंदगी त्याग के बीच तालमेल बनाने की मुश्किलों का सामना करते हैं। एक तरफ आर्ची अपनी आर्टिकलशिप में परेशानियों से जूझ रही है, वहीं नीरज अपनी अंतिम सीए परीक्षा पास करने की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहा है। यह सीजन उन दोनों के लिए एक ऐसा इम्तिहान है, जो उनके सब्र, हिम्मत और खुद पर यकीन को परखेगा।
अहसास चन्ना बोलीं- लगातार मेहनत करना ही सीए के छात्रों की सच्चाई
सीरीज में आर्ची मेहता का किरदार निभाने वाली अहसास चन्ना कहती हैं, 'मेरे दिल में सीजन 1 के लिए हमेशा एक खास जगह रहेगी, क्योंकि बहुत से लोगों ने आर्ची के सफर में खुद को देखा और इससे जुड़ाव महसूस किया। सीजन 2 में, हम उस थकान, दबाव, और खुद पर यकीन कम होने जैसी बातों को करीब से देखेंगे, जो CA की तैयारी कर रहे हर इंसान को झेलना पड़ता है। कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे के साथ हर दिन बिना रुके, लगातार मेहनत करना ही सीए के छात्रों की सच्चाई है।'
'हर बार गिरकर दोबारा उठने की हिम्मत दिखाने की कोशिश'
इसी तरह, नीरज गोयल का किरदार निभा रहे ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'नीरज अपनी अंतिम कोशिश में सफल होने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है, पर ये सीजन दिखाता है कि सबसे मजबूत इरादों वाले लोगों को भी जज्बाती तौर पर रुकावटों और ध्यान भटकाने वाली अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारा मकसद शो में केवल पढ़ाई की मेहनत को दिखाना नहीं था, बल्कि हम दोस्ती, अकेलेपन, खुद पर यकीन में कमी और हर बार गिरकर दोबारा उठने के लिए जरूरी हिम्मत को भी दिखाना चाहते हैं।'
Half CA Season 2 OTT रिलीज डेट: कब और कहां देखें
'हाफ सीए सीजन 2' की खास बात यह है कि इसे देखने के लिए दर्शकों को किसी तरह की मेंबरशिप लेने की जरूर नहीं होगी। यह 27 अगस्त 2025 से Amazon MX Player पर मफ्त में स्ट्रीम होगी।
'हाफ सीए, रोजमर्रा के सपनों, उनकी मुश्किलों की कहानी'
'एमेजन एमएक्स प्लेयर' के कंटेंट हेड, अमोघ दुसाद कहते हैं, 'हम दर्शकों के सामने ऐसी कहानियां पेश करने के इरादे पर अटल हैं, जो रोजमर्रा के सपनों, उनकी मुश्किलों और कामयाबी को दिखाती हैं। हाफ सीए की कहानी बिल्कुल ऐसी ही है। सीजन 1 को देशभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया, और अब सीजन 2 में हम किरदारों की जिंदगी को और करीब से देखेंगे।'
'आम लोगों की जिंदगी के अनुभवों पर आधारित'
TVF के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने कहा, 'द वायरल फीवर में, हम हमेशा ऐसी कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें सच्ची लगे और जिससे उन्हें अपनापन महसूस हो। यह सीरीज भी आम लोगों की जिंदगी के अनुभवों पर आधारित हैं। सीए बनने की चाहत रखने वालों की दुनिया में बड़े अरमान होते हैं, फिर भी इसे पर्दे पर इतनी ईमानदारी से शायद ही कभी दिखाया गया है।'
'हाफ सीए सीजन 2' के ट्रेलर में हमें आर्ची और नीरज की जिंदगी की एक करीबी झलक देखने को मिलती है। यह नया सीजन वहीं से शुरू होगा, जहां पिछला खत्म हुआ था। आर्ची मेहता CA बनने की राह में आगे बढ़ रही है। जबकि नीरज गोयल सीए फाइनल परीक्षा में अपने आखिरी प्रयास के लिए की जान से मेहनत कर रहा है। लेकिन कामयाबी की राह उतनी आसान नहीं है। इस बार कहानी में नीरज की बीती जिदंगी से जुड़ा एक शख्स फिर से सामने आता है, जिसके बाद कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता।
'हाफ CA सीजन 2' का ट्रेलर
'हाफ CA सीजन 2' की कास्ट
'हाफ सीए सीजन 2' में अहसास चन्ना के साथ एक बार फिर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रीत कमानी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, ऐश्वर्या ओझा, अनमोल कजानी और रोहन जोशी होंगे। 'द वायरल फीवर' के बैनर तले बनी इस सीरीज, 'हाफ सीए सीजन 2' की कहानी तत्सत पांडे, हरीश पेद्दिन्ति और खुशबू बैद ने लिखी है। जबकि प्रतीश मेहता ने इसे डायरेक्ट किया है।
'हाफ CA सीजन 2' का प्लॉट
सीरीज के ट्रेलर में हमें CA बनने की चाह रखने वालों के सबसे मुश्किल पड़ाव की सच्ची झलक दिखती है। कई युवा प्रोफेशनल डेडलाइन, परीक्षा की तैयारी और निजी जिंदगी त्याग के बीच तालमेल बनाने की मुश्किलों का सामना करते हैं। एक तरफ आर्ची अपनी आर्टिकलशिप में परेशानियों से जूझ रही है, वहीं नीरज अपनी अंतिम सीए परीक्षा पास करने की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहा है। यह सीजन उन दोनों के लिए एक ऐसा इम्तिहान है, जो उनके सब्र, हिम्मत और खुद पर यकीन को परखेगा।
अहसास चन्ना बोलीं- लगातार मेहनत करना ही सीए के छात्रों की सच्चाई
सीरीज में आर्ची मेहता का किरदार निभाने वाली अहसास चन्ना कहती हैं, 'मेरे दिल में सीजन 1 के लिए हमेशा एक खास जगह रहेगी, क्योंकि बहुत से लोगों ने आर्ची के सफर में खुद को देखा और इससे जुड़ाव महसूस किया। सीजन 2 में, हम उस थकान, दबाव, और खुद पर यकीन कम होने जैसी बातों को करीब से देखेंगे, जो CA की तैयारी कर रहे हर इंसान को झेलना पड़ता है। कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे के साथ हर दिन बिना रुके, लगातार मेहनत करना ही सीए के छात्रों की सच्चाई है।'
'हर बार गिरकर दोबारा उठने की हिम्मत दिखाने की कोशिश'
इसी तरह, नीरज गोयल का किरदार निभा रहे ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा, 'नीरज अपनी अंतिम कोशिश में सफल होने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है, पर ये सीजन दिखाता है कि सबसे मजबूत इरादों वाले लोगों को भी जज्बाती तौर पर रुकावटों और ध्यान भटकाने वाली अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारा मकसद शो में केवल पढ़ाई की मेहनत को दिखाना नहीं था, बल्कि हम दोस्ती, अकेलेपन, खुद पर यकीन में कमी और हर बार गिरकर दोबारा उठने के लिए जरूरी हिम्मत को भी दिखाना चाहते हैं।'
Half CA Season 2 OTT रिलीज डेट: कब और कहां देखें
'हाफ सीए सीजन 2' की खास बात यह है कि इसे देखने के लिए दर्शकों को किसी तरह की मेंबरशिप लेने की जरूर नहीं होगी। यह 27 अगस्त 2025 से Amazon MX Player पर मफ्त में स्ट्रीम होगी।
'हाफ सीए, रोजमर्रा के सपनों, उनकी मुश्किलों की कहानी'
'एमेजन एमएक्स प्लेयर' के कंटेंट हेड, अमोघ दुसाद कहते हैं, 'हम दर्शकों के सामने ऐसी कहानियां पेश करने के इरादे पर अटल हैं, जो रोजमर्रा के सपनों, उनकी मुश्किलों और कामयाबी को दिखाती हैं। हाफ सीए की कहानी बिल्कुल ऐसी ही है। सीजन 1 को देशभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया, और अब सीजन 2 में हम किरदारों की जिंदगी को और करीब से देखेंगे।'
'आम लोगों की जिंदगी के अनुभवों पर आधारित'
TVF के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने कहा, 'द वायरल फीवर में, हम हमेशा ऐसी कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें सच्ची लगे और जिससे उन्हें अपनापन महसूस हो। यह सीरीज भी आम लोगों की जिंदगी के अनुभवों पर आधारित हैं। सीए बनने की चाहत रखने वालों की दुनिया में बड़े अरमान होते हैं, फिर भी इसे पर्दे पर इतनी ईमानदारी से शायद ही कभी दिखाया गया है।'
You may also like
पूजा पाल के आरोप निराधार, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी : जूही सिंह
संविधान संशोधन विधेयक असंवैधानिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार को देगा बढ़ावा: प्रियंका कक्कड़
मुंबई के लालबाग के लिए डाक विभाग ने जारी किया विशेष पोस्टकार्ड
मध्य प्रदेश : नीमच में पीएमईजीपी से आत्मनिर्भर हो रहे ग्रामीण, पारंपरिक शिल्पों को मिला पुनर्जीवन
देश भर में बुनियादी ढांचे का विकास रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी