जयपुर: जयपुर में एक बिजनेसमैन द्वारा 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। शुक्रवार 18 अप्रैल की सुबह बिजनेसमैन भारत कुमार सैनी ने सुसाइड किया और उसी दिन शाम को भारत के पिता भानु प्रताप ने जयपुर कमिश्नरेट के बिंदायका पुलिस थाने में महिला आरएएस मुक्ता राव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले ही दिन यानी शनिवार 19 अप्रैल की सुबह भानु प्रताप ने केस वापस लेने की अर्जी दे दी। आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराने के कुछ ही घंटों बाद ऐसा क्या हुआ कि मृतक के पिता ने पुलिस कार्रवाई नहीं करने की अपील कर दी। जानकारी में आया है कि आरएएस मुक्ता राव की ओर से पीड़ित परिवार को 41 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद पीड़ित परिवार ने कानूनी कार्रवाई नहीं चाहने की बात कही है। बड़े लोगों से कहां तक लड़तेशुक्रवार 18 अप्रैल की शाम को एफआईआर दर्ज कराने के बाद शनिवार 19 अप्रैल की सुबह भारत कुमार सैनी के पिता भानु प्रताप ने बिंदायका पुलिस को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। कुछ मीडियाकर्मियों ने भानु प्रताप को कॉल करके उनके द्वारा केस वापस लेने की वजह पूछी तो उन्होंने जवाब दिया कि वे (आरएएस मुक्ता राव) बड़े लोग हैं। कोर्ट कचहरी में उनसे कब तक लड़ते। कानूनी लड़ाई लड़ने में पता नहीं कितने साल गुजर जाते। न्याय मिलने की गारंटी भी तो नहीं है। पिता ने यह भी कहा कि समाज के कुछ लोगों के मार्फत आरोपी पक्ष के साथ बातचीत हुई। 41 लाख रुपये लेकर मामला खत्म करने पर सहमति बनी। इसके बाद उन्होंने परिवार के लोगों से चर्चा करके केस वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने यह भी बताया कि 41 लाख रुपये उन्हें नकद दिए गए थे। FIR वापस लेने की एप्लीकेशन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा- डीसीपीइस मामले में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार का कहना है कि मृतक के पिता द्वारा केस वापस लेने की एप्लीकेशन देने पर इस केस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक बार एफआईआर दर्ज हो गई है तो पुलिस उस रिपोर्ट पर जांच करेगी। जिस इमारत में सुसाइड की यह घटना हुई। वहां के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जुटा लिए हैं। डीसीपी ने कहा कि पुलिस बड़ी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। इतना जल्दी यह कदम क्यों उठाया भारत सैनी नेइस प्रकरण के बाद लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कई लोगों का कहना है कि बिजनेसमैन भारत कुमार सैनी ने आत्महत्या का कदम इतना जल्दी क्यों उठाया। 21 लाख रुपये प्राप्त करने के बाद अगर कुछ रुपए और बाकी थे तो इसके लिए थोड़ा इंतजार किया जा सकता था। कानूनी मदद ली जा सकती थी। मीडिया के सामने आकर भी अपनी पीड़ा बता सकता था लेकिन गृह प्रवेश के महज तीन दिन बाद ही आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे कोई और वजह तो नहीं है। हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच करने में जुटी है।
You may also like
'उसे कितना भी मटन देदो, वह सब…' आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी को लेकर उनके कोच ने किया बड़ा खुलासा
किस्मत पलटने से मौत को टालने तक, काले कुत्ता का यह टोटका बदल देगा आपकी जिंदगी ∘∘
साप्ताहिक राशिफल : 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कैसा रहेगा आपका नसीब
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: Head-to-Head Clash, Match Prediction, and Fantasy Picks for IPL 2025
हार्वे वाइनस्टीन को अस्पताल में रहने की अनुमति मिली