Shakun Apshakun : कई बार हमें जरूरी कार्यों में या जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति को समझ नहीं आता है कि आखिर उसके साथ इतना बुरा क्यों हो रहा है। इसी तरह हमारे जीवन में काफी बार ढेर सारी खुशियां भी आने लगती हैं। अगर हम किसी भी कार्य को करने से पहले मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतों की पहचान कर लें, तो इससे जीवन की समस्याओं से बच सकते हैं। साथ ही, यह भी जान सकते हैं कि आने वाले समय में हमें कार्य में सफलता प्राप्त होगी या नहीं। आज हम आपको ऐसे 7 संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर घर से निकलने से पहले या किसी कार्य की शुरुआत से पहले दिखाई दे, तो ये बहुत शुभ माने जाते हैं और आपको लाभ होने की तरफ इशारा कर सकते हैं। धन लाभ होने का संकेतअगर कहीं जाते वक्त आप कपड़े पहनें और आपकी जेब से पैसे गिर जाएं, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको कहीं से धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा, कपड़े उतारते समय अगर जेब से पैसे निकलकर गिर जाएं, तो इसे भी धन लाभ होने का संकेत माना जाता है। सामने से किसी को गुड़ ले जाते हुए देखनाकिसी जरूरी कार्य से बाहर निकलते वक्त अगर आपके सामने से कोई व्यक्ति गुड़ लेकर जाता हुआ दिखे, तो इसका अर्थ है कि आपको अपने काम में आपकी सोच से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकता है। गाय या विवाहित महिला का सामने आनाघर से किसी अच्छे काम के लिए निकलते समय अगर आपके सामने अचानक से गाय या कोई विवाहित महिला आ जाए, तो इसे अच्छा शकुन माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आप जिस भी कार्य के लिए जा रहे हैं, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। सुबह-सुबह नेवला दिखनामाना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सुबह के समय जैसे ही सोकर उठे और उसे अपने सामने नेवला नजर आ जाए, तो यह अच्छा संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपको कहीं से गुप्त धन प्राप्त हो सकता है। चार कुंवारी लड़कियों को बातचीत करते देखनाकहा जाता है कि अगर परिवार वाले अपने घर की पुत्री के लिए वर देखने जा रहे हों और उन्हें रास्ते में 4 कुंवारी लड़कियां आपस में बातें करती हुई दिख जाएं, तो यह बहुत अच्छा शकुन होता है। इससे रिश्ता होने के शुभ योग बन सकते हैं। दरवाजे पर जरूरतमंद का आनासुबह-सुबह जैसे ही आप सोकर उठें। उसी समय अगर कोई जरूरतमंद या गरीब आकर आपसे धन उधार मांगे, तो वो दिया हुआ पैसा व्यर्थ नहीं जाता है। आने वाले समय में बिना मांगे आपको आपका धन वापस मिल सकता है। घर से बाहर होने पर पक्षी का बीट करनाकिसी जरूरी कार्य के लिए बाहर जाते समय अगर रास्ते में कोई पक्षी आपके ऊपर बीट कर दे, तो इसे अच्छा शकुन माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके घर से दरिद्रता जाने वाली है और जीवन में ढेर सारी खुशियां आ सकती हैं।
You may also like
Tariff Hike Alert: Mobile Recharge Plans Set to Rise by Up to 25% by End of 2025
महाकाल के दर्शन को पत्नी संग उज्जैन पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में हुए शामिल
कानपुर में शुरू होगा मेट्रो का दूसरा चरण: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड चलेगी मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किमी का सफर
कलयुग में पहली बार इन 5 राशियों का खुला हैं नसीब एक दम बन जायेंगे करोड़पति, जल्दी पढ़े अपनी राशि
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर