नई दिल्ली: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को सम्मानित किया गया। फारुख के नाम ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एक स्टैंड का अनावरण किया गया। उन्होंने अपने नाम के स्टैंड में ही बैठकर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन का लुत्फ उठाया। भारतीय दिग्गज को मिले इस सम्मान की चर्चा कमेंट्री बॉक्स में भी खूब हुई। इस दौरान रवि शास्त्री ने उनके लिए कुछ ऐसा कह दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
शास्त्री ने ऑन-एयर कहा, 'फारुख, 60 और 70 के दशक में एक सच्चे पिन-अप बॉय थे। बहुत लोकप्रिय थे। वे बिल्कुल नहीं बदले हैं। एक बेहतरीन कहानीकार और अभी भी बहुत खाते हैं। उनकी प्लेट हमेशा भरी रहेगी। और मैं आपको बता दूं, मैं अनुवाद करूंगा कि उन्होंने हिंदी में क्या कहा, लेकिन बाद में, बॉक्स के पीछे। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी एक टिप्पणी करते हुए कहा, 'वह उस पूरे दिन चलने वाले बुफे कतार में आपके ठीक पीछे होंगे, रवि।'
काउंटी टीम लंकाशायर ने किया सम्मानित
बता दें कि लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया। फारुख जिन्होंने 1968 और 1976 के बीच इंग्लिश काउंटी लंकाशायर का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फारुख मैनचेस्टर में बस गए और वे अभी भी यहीं रहते हैं।
लंकाशायर के लिए उनके करियर की बात करें तो फारुख 1968 और 1976 के बीच 175 मैचों में मैदान पर उतरे। लंकाशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में 5942 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपिंग 429 कैच लेने के साथ 35 स्टंपिंग भी की।
शास्त्री ने ऑन-एयर कहा, 'फारुख, 60 और 70 के दशक में एक सच्चे पिन-अप बॉय थे। बहुत लोकप्रिय थे। वे बिल्कुल नहीं बदले हैं। एक बेहतरीन कहानीकार और अभी भी बहुत खाते हैं। उनकी प्लेट हमेशा भरी रहेगी। और मैं आपको बता दूं, मैं अनुवाद करूंगा कि उन्होंने हिंदी में क्या कहा, लेकिन बाद में, बॉक्स के पीछे। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी एक टिप्पणी करते हुए कहा, 'वह उस पूरे दिन चलने वाले बुफे कतार में आपके ठीक पीछे होंगे, रवि।'
Never change, Ravi 🤣 pic.twitter.com/aIc1mhgJF9
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
काउंटी टीम लंकाशायर ने किया सम्मानित
बता दें कि लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया। फारुख जिन्होंने 1968 और 1976 के बीच इंग्लिश काउंटी लंकाशायर का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फारुख मैनचेस्टर में बस गए और वे अभी भी यहीं रहते हैं।
लंकाशायर के लिए उनके करियर की बात करें तो फारुख 1968 और 1976 के बीच 175 मैचों में मैदान पर उतरे। लंकाशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में 5942 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपिंग 429 कैच लेने के साथ 35 स्टंपिंग भी की।
You may also like
दो सिर वाली बच्ची के दो हार्ट भी, डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात, मां- बाप हैरान
सुनो, ˏ जादू देखोगी…, छात्रा को स्कूल के कमरे में ले गया टीचर, की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, विपक्ष का एग्रीमेंट.. किरण रिजिजू ने जताई अगले हफ्ते से संसद चलने की उम्मीद
गोरम घाट से लेकर पार्श्वनाथ मंदिर तक! कुम्भलगढ़ ट्रिप में मिस न करें ये शानदार डेस्टिनेशन, वीडियो में देखे पूरी लिस्ट
पिछले ˏ साल बच गए थे, इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान