Next Story
Newszop

आज का मौसम 26 जुलाई: यूपी-बिहार में दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान में आसमान से गिरेगी आफत

Send Push
आज का मौसम 26 जुलाई 2025: देश भर में अब बारिश का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर राजस्थान तक आसामानी आफत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने फिर टेंशन बढ़ाने वाली भविष्यवाणी की है। पहाड़ी इलाकों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। तो चलिए जानते हैं आज आपके राज्यों में मौसम कैसा रहेगा...



यूपी में आज का मौसम


उत्तर प्रदेश में आज 10 से अधिक जिलों कानपुर, लखनऊ, आगरा, अयोध्या, मिर्जापुर, चंदौली, रायबरेली, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, गोंडा, बाराबंकी, बस्ती, फतेहपुर और हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में गंगा से लेकर सरयू नदी तक का जलस्तर बढ़ गया है। लोगों को निचले इलाके से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।



बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा

बिहार के 10 जिलों राजधानी पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, औरंगाबाद, नालंदा, जमुई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बेगूसराय, आरा, पटना में नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। आरा में तो कई जगहों पर घर ध्वस्त होने की भी खबर सामने आई है। लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाया जा रहा है।



राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से व इसके सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर, जयपुर शहर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, चुरू और बारां जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।



हिमाचल में बारिश अपडेट

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखी है। यहां बीते 24 घंटों में सिरमौर जिले के जतौन बैरेज में सर्वाधिक 54 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। अब तक इस जानलेवा बारिश ने 36 दिनों में 153 लोगों की जान ले ली है। आज यानी 26 जुलाई को मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है

Loving Newspoint? Download the app now