नई दिल्लीः एक हत्या को 'हादसे' में बदलने की गहरी साजिश रचने वाली फारेंसिक साइंस की स्टूडेंट अमृता चौहान मास्टरमाइंड है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी गर्लफ्रेंड अपने बचाव में आरोप लगा रही है कि उसकी आपत्तिजनक फोटो, विडियो यूपीएससी छात्र रामकेश मीणा के पास थीं। वह उसके जरिए ब्लैकमेल कर रहा था। इसी वजह से युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामकेश की हत्या कर दी। पुलिस भी आरोपी अमृता के बारे में जानकर हैरान रह गई, जब मालूम चला कि उसे क्राइम वेब सीरीज देखने का भी शौक था। इसलिए वह जानती थी कि हत्या की घटना को हादसा कैसे बनाया जा सकता है। उसने रामकेश की हत्या के बाद कमरे में आग लगाने की बात कही, जिससे यह दुर्घटना लगे और कोई भी उस पर शक न करे।
मृतक पर अश्लील विडियो और तस्वीरें बनाने का भी आरोपडीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, 21 साल की आरोपी अमृता चौहान मूल रूप से पीतल नगरी, मुरादाबाद की है। दूसरा आरोपी 27 वर्षीय सुमित कश्यप भी मुरादाबाद का है। यह यूपी में एलपीजी गैस सिलिंडर का वितरक है। जबकि तीसरा आरोपी 29 वर्षीय संदीप कुमार, जो मुरादाबाद का है, एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहा है। तीनों आरोपियों ने मिलकर रामकेश की गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इनके पास से छात्र की हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, शर्ट और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
फारेंसिक स्टूडेंट ने ऐसे रची साजिशपुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपियों ने शव पर घी और शराब डाल दी। सुमित ने रसोई से गैस सिलिंडर निकाला और रेगुलेटर का नॉब खोलकर उसे मृतक के सिर के पास रख दिया। इसके बाद उसने लाइटर से आग जलाई। इसके बाद उन्होंने लोहे के गेट से जाली हटा दी। इसके बाद अमृता चौहान ने जाली के अंदर हाथ डालकर गेट को अंदर से बंद कर दिया। करीब एक घंटे बाद गैस सिलिंडर फट गया और मृतक का शरीर जलकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोकेशन से हत्या का खुलासा हुआ।
मृतक पर अश्लील विडियो और तस्वीरें बनाने का भी आरोपडीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, 21 साल की आरोपी अमृता चौहान मूल रूप से पीतल नगरी, मुरादाबाद की है। दूसरा आरोपी 27 वर्षीय सुमित कश्यप भी मुरादाबाद का है। यह यूपी में एलपीजी गैस सिलिंडर का वितरक है। जबकि तीसरा आरोपी 29 वर्षीय संदीप कुमार, जो मुरादाबाद का है, एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहा है। तीनों आरोपियों ने मिलकर रामकेश की गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इनके पास से छात्र की हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, शर्ट और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
फारेंसिक स्टूडेंट ने ऐसे रची साजिशपुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपियों ने शव पर घी और शराब डाल दी। सुमित ने रसोई से गैस सिलिंडर निकाला और रेगुलेटर का नॉब खोलकर उसे मृतक के सिर के पास रख दिया। इसके बाद उसने लाइटर से आग जलाई। इसके बाद उन्होंने लोहे के गेट से जाली हटा दी। इसके बाद अमृता चौहान ने जाली के अंदर हाथ डालकर गेट को अंदर से बंद कर दिया। करीब एक घंटे बाद गैस सिलिंडर फट गया और मृतक का शरीर जलकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोकेशन से हत्या का खुलासा हुआ।
You may also like

29 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : आर्थिक चुनौतियों से होगा सामना, जल्दबाजी में न करें काम

29 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : करियर में सफलता और आर्थिक लाभ के योग, अटका धन मिलेगा

Artificial rain in delhi: नहीं बरसे बदरा... दिल्ली में कृत्रिम बारिश का ट्रायल फेल? IIT कानपुर के डायरेक्टर ने बताई वजह

भारत के इशारे पर... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगान तालिबान पर बोला हमला, आंखें निकालने की दी धमकी

साहब, वो बड़े अफसर नेˈ मेरी पत्नी… रो-रोकर पति ने CM योगी को लिखी ऐसी चिट्ठी, सुन डीएम के छूटे पसीने..!!.




