Top News
Next Story
Newszop

Kawardha Case: कवर्धा से क्यों हटाए गए एसपी अभिषेक पल्लव? जानें अब सरकार ने कहां सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी

Send Push
रायपुर: कवर्धा जिले में पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत तेज है। विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है वहीं, इस मामले में सरकार ने भी बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात को कवर्धा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव को हटा दिया गया है। एसपी के साथ कलेक्टर को भी हटाया गया है। एसपी अभिषेक पल्लव अपनी पूछताछ की शैली के लिए पूरे प्रदेश में फेमस हैं। क्या है मामलादरअसल, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में शिवप्रसाद साहू की मौत के बाद पथराव और आगजनी की घटना हुई। आगजनी की घटना में बीजेपी नेता और उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपियों को जेल में डाला। इस घटना में नया मोड तब आया जब एक आरोपी प्रशांत साहू की पुलिस थाने में मौत हो गई। पुलिस के खिलाफ लगे आरोपइस पूरे मामले में विपक्ष ने पुलिस की शैली पर आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें एसपी अभिषेक पल्लव के सामने पुलिसकर्मी ग्रामीणों की दौड़ा-दौकर पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने शेयर किया और पुलिस पर हमला बोला। गृहमंत्री का जिला है कवर्धाकवर्धा छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का जिला है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशांत साहू की मौत का मामला सामने आया। प्रशांत साहू के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशांत साहू की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। हालांकि पुलिस ने अपना बचाव करते हुए कहा कि प्रशांत साहू को मिर्गी के दौरे आते थे। बीमारी के बाद उसका इलाज कराया गया था पिटाई के कारण उसकी मौत नहीं हुई। सरकार ने लिया एक्शनपुलिस के द्वारा पिटाई के वीडियो सामने आने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए एसपी और कलेक्टर को हटा दिया। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, राजेश कुमार अग्रवाल को जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, अभिषेक पल्लव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now