नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रोडरेज का गजब मामला सामने आया है। सेक्टर 63 में जिंजर होटल के पास एक डेयरी कारोबारी बीच सड़क पर अपनी फॉर्च्युनर कार खड़ी कर शराब पी रहा था। इसी बीच, उधर से एक ट्रक गुजरा। 28 साल के ट्रक ड्राइवर ने साइड मांगने के लिए हॉर्न बजाया। हॉर्न बजाना ड्राइवर के लिए भारी पड़ गया। शराब पी रहे कारोबारी को इतना गुस्सा आया कि उसने ड्राइवर के सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसके सिर में फंसी है। रोडरेज की इस वारदात के बाद घायल के साथी मौके पर पहुंचे तो आरोपी फॉर्च्युनर सवार कारोबारी वहां से फरार हो गया। यह घटना गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे की है। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घायल की पहचान बदायूं के रहने वाले लालू प्रसाद के रूप में हुई है। गोली मारने के आरोपी कारोबारी विकास कुमार और उसके साथी ललित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। विकास सेक्टर-71 में रहता है और डेयरी का काम करता है। आरोपी के पास से एक फॉर्च्युनर कार, लाइसेंसी पिस्टल, 13 कारतूस और लाइसेंस बरामद किया गया है। ट्रक के बराबर में लगाई कार और निकाल ली पिस्टल शिकायतकर्ता और लालू के साथी सुरजीत ने बताया कि वे दोनों अलग-अलग ट्रक लेकर नोएडा से जालौन जा रहे थे। रात में जिंजर होटल के पास बीच सड़क पर फॉर्च्युनर कार खड़ी थी। इससे ट्रक निकालने में दिक्कत हो रही थी। लालू ने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा, लेकिन आरोपी हटे नहीं। करीब 5 मिनट बाद भी उन्होंने कार नहीं हटाई तो दोबारा हॉर्न बजाया। इस पर कारोबारी ने ट्रक बैक करने को कहा। सुरजीत दूसरे ट्रक को चला रहे थे। दोनों अपने-अपने ट्रक को बैक कर रहे थे। इसी बीच कारोबारी विकास कुमार ने कार को बैक किया और जब ट्रक उसके बराबर में आया तो लालू को गाली देने लगा। आरोप है कि उसने काफी ड्रिंक की हुई थी। जब लालू ने विरोध किया तो उसने पहले पिस्टल दिखाई और फिर गोली चला दी। गोली लालू के माथे के पास लगी। वह दौड़े तो आरोपी कार लेकर फरार हो गया। आरोपी बोला- डराने के लिए किया था हवाई फायरपुलिस पूछताछ में विकास ने बताया कि वह रात में ललित के साथ हरिद्वार जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसकी पत्नी का फोन आया और उसकी तबीयत खराब होने की बात कह सुबह जाने के लिए बोला। इसके बाद विकास और ललित ने गाजियाबाद के भोपुरा में बैठकर शराब पी और जिंजर होटल के पास कार खड़ी कर दी। सड़क पर वे कुछ खा-पी रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने डराने के लिए हवाई फायर किया था, लेकिन गोली ट्रक ड्राइवर को जा लगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि विकास के पास लाइसेंसी पिस्टल थी। लाइसेंस उसने 2005 में बुलंदशहर से बनवाया था। डीसीपी ने बताया कि लाइसेंसी हथियार का गलत प्रयोग करने और दूसरे की जान को खतरे में डालने के मामले में लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। ‘सोचा नहीं था कि गोली मार देगा’सुरजीत ने बताया कि लालू सिर्फ 26 साल के हैं। उनका एक 5 साल का बेटा है। वे दोनों काम के लिए नोएडा आए थे। हॉर्न बजाने और कार व ट्रक को बैक करने तक उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह गोली चला देगा। बताया कि रास्ता जल्दी क्लियर हो, इसलिए उन्होंने कार बैक करने में उसकी मदद भी की थी, लेकिन इसके बाद उसने गालीगलौज के बाद गोली चला दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने लालू की हालत बहुत गंभीर बताई है। उम्मीद है कि सब ठीक हो।
You may also like
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 : एक ही मैच में एलएसजी-आरआर को मिली अपनी तीसरी सबसे करीबी जीत और हार
क्रिकेट रिकॉर्ड्स: सचिन तेंदुलकर का 3 गेंदों पर 24 रन बनाने का ऐतिहासिक कारनामा
देश में सोने की कीमतों में तेजी, 1 हफ्ते में 1910 रुपये महंगा हुआ 24 कैरेट गोल्ड
Kolkata: Sealdah Division Opens Select Coaches of 'Matribhoomi' Women Special Trains to Male Passengers